jabalpur News: लोन दिलाने 3 बैंकों में खुलवाया खाता और करोड़ों का किया अवैध ट्रांजैक्शन

लोन दिलाने 3 बैंकों में खुलवाया खाता और करोड़ों का किया अवैध ट्रांजैक्शन
गाेरखपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला


Jabalpur News । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित दानव बाबा बस्ती गुलाब िसंह वार्ड निवासी एक व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर 3 लोगों ने 3 बैंकों मंे खाते खुलवा िदए। बाद में उन खातों से करोड़ों का अवैध ट्रांजैक्शन किया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार संग्राम सिंह मरावी ने लिखित शिकायत देकर बताया कि छुई खदान सिविल लाइन निवासी गौरव पनगिरा, सिंधी कॉलोनी पनागर निवासी अनिल खत्री एवं लालमाटी निवासी अमित प्रजापति से उनकी पहचान गत जुलाई माह में हुई थी। उन तीनों ने लोन फाइनेंस का काम करने की जानकारी देते हुए जरूरत पड़ने पर याद करने की बात कही। इसके कुछ दिनों बाद आवश्यकता होने पर जब वे उन तीनों से मिले और 2 लाख रुपए का लोन दिलवाने का आग्रह किया, तब बैंक पास बुक एवं आधार कार्ड लाने की बात कही गई और सिबिल खराब होने की बात कहकर दूसरे बैंकों में खाता खुलवाने को कहा।

एक साथ तीन बैंकों में खुलवा दिए अकाउंट -

पीड़ित ने यह भी बताया कि उसे ले जाकर तीनों परिचितों ने पंजाब एंड सिंध बैंक राइट टाउन शाखा, गौरीघाट स्थित यूको बैंक और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवा दिए। इस दौरान उन्होंने एटीएम कार्ड एवं पासबुक अपने पास रख लिए। बीते 14 एवं 15 नवम्बर 24 को उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के हैड ऑफिस से खाते में डिस्प्यूटेड राशि जमा होने की जानकारी देते हुए खाते सीज करने और पुलिस जांच संबंधी जानकारी दी गई। पतासाजी करने पर यह ज्ञात हुआ है कि उक्त तीनों खातों में अवैध ट्रांजैक्शन किया गया है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यह बात सामने आई कि यूको बैंक के खाता में 5,29,339/- रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक के खाता में 3,91,678/- रुपये एवं उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के खाता में 27 अगस्त 24 से 14 नवम्बर 24 तक 1,17,38,941/-रुपये का अवैध ट्रांजैक्शन किया गया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों गौरव पनगिरा, अनिल खत्री एवं अमित प्रजापति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Created On :   17 March 2025 11:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story