- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में...
Jabalpur News: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में खिलवा रहा था ऑनलाइन सट्टा

Jabalpur News । लार्डगंज थानांतर्गत मातेश्वरी मंदिर यादव कॉलोनी के पास रविवार की रात पुलिस तथा क्राइम ब्रंाच की संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी की, तब यहां भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर जब यहां रहने वाले एके ठाकुर के मकान में पीछे बने कमरे के पास जांच की गई, तब यहां टीवी सेट पर क्रिकेट मैच होने की आवाजें आ रही थीं। इस पर पुलिस ने जब आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया तब एक युवक को टीवी पर भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्राॅफी के मैच में आॅनलाइन आईडी लेकर 3 मोबाइल फोन से लोगाें को सट्टा खिलाते हुए पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम जमुनिया निवासी 31 वर्षीय रत्नेश पटैल बताया और तीन लोगों से 2000, 2000 तथा 1500 रुपये लेने की जानकारी दी। इसके बाद आॅनलाइन सट्टा खिलवाना स्वीकार कर 3 मोबाइल, नकद 15160 रुपये, टीव्ही, सेटअप बाॅक्स और फाइबर बाॅक्स पुलिस के सुपुर्द कर दिए। जिसके बाद सट्टा एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही शुरू की गई है।
Created On : 24 Feb 2025 6:27 PM