- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बैग से किस दिन बच्चों को राहत,...
जबलपुर: बैग से किस दिन बच्चों को राहत, शेड्यूल मिलने के बाद स्कूल में चेक करेगी टीम
- भोपाल से निर्देश मिलने के बाद गठित हुई टीम, स्कूल से डाटा मिलते ही सक्रिय होगा अमला
- शाला प्रबंधन समिति द्वारा ऐसा टाइम टेबल तैयार किया जाए
- अनुदानप्राप्त स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का चार्ट चस्पा करना होगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में हफ्ते में एक दिन नो बैग डे होगा। खास बात यह है कि सरकारी के साथ निजी स्कूलों को भी इस नियम का पालन करना होगा। वहीं पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा।
स्कूल बैग पॉलिसी का सख्ती से पालन करने के निर्देश मिलने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने जाँच टीम गठित कर दी है। जानकारों का कहना है कि शिक्षा विभाग पहले स्कूल प्रबंधनों से शेड्यूल माँगेगा। इसके बाद अधिकारियों की टीम उसी दिन पहुँचकर जमीनी हालात की जाँच पड़ताल करेगी।
बैग का वजन भी लिया जाएगा
बैग का वजन कितना होना चाहिए और कितना है, इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर बैग का तौल भी कराएँगे। जानकारों का कहना है कि इसके बाद बैग पॉलिसी के हिसाब से भार जाँचा जाएगा और फिर आगे कार्यवाही तय की जाएगी।
नोटिस बोर्ड पर लगेगा वजन का चार्ट
प्रत्येक सरकारी, प्राइवेट, अनुदानप्राप्त स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का चार्ट चस्पा करना होगा।
कक्षा 2 के विद्यार्थियों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह दो घंटे, कक्षा 6 से 8 वीं तक प्रतिदिन एक घंटा, 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे का होमवर्क देंगे।
शाला प्रबंधन समिति द्वारा ऐसा टाइम टेबल तैयार किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को प्रतिदिन सभी पुस्तकें, कॉपियाँ नहीं लानी पड़ें और बस्ते का वजन निर्धारित सीमा से अधिक न हो।
शाला प्रबंधन द्वारा कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिकाएँ, वर्क-बुक स्कूल में रखने की व्यवस्था हो।
कंप्यूटर, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा खेल एवं कला की कक्षाएँ बिना पुस्तकें ही लगाई जाएँगी।
स्कूलों में एक दिन नो बैग डे के रूप में निर्धारित रहेगा। स्कूलों में इस दिन व्यावसायिक कार्यानुभव से संबंधित गतिविधियाँ कराई जाएँगी।
अभी दिन भी तय नहीं
स्कूलों में स्कूल बैग के वजन के चार्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं किए गए हैं। अधिकांश स्कूलों ने नो बैग को लेकर दिन तय नहीं किए हैं। हालांकि कुछ स्कूलों ने इस तरह का शेड्यूल तय किया है, जिसमें सभी किताबें एक ही दिन न लाने के निर्देश हैं।
अभी शेड्यूल मँगाया
किस कक्षा के लिए कौन सा दिन नो बैग डे के लिए सुनिश्चित किया गया है, इसकी जानकारी स्कूलों से माँगी गई है। टीम गठित कर ली गई है, जो औचक निरीक्षण कर जाँच पड़ताल करेगी।
घनश्याम सोनी, डीईओ।
किस कक्षा में कितना भारी बैग
कक्षा वजन
पहली 1.6 से 2.2 किलो
दूसरी 1.6 से 2.2 किलो
तीसरी 1.7 से 2.5 किलो
चौथी 1.7 से 2.5 किलो
पाँचवीं 1.7 से 2.5 किलो
छठवीं 2 से 3 किलो
सातवीं 2 से 3 किलो
आठवीं 2.5 से 4 किलो
नौवीं 2.5 से 4.5 किलो
दसवीं 2.5 से 4.5 किलो
ग्यारहवीं शाला प्रबंधन समिति द्वारा तय
बारहवीं शाला प्रबंधन समिति द्वारा तय
Created On :   8 April 2024 2:48 PM IST