- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नहरों की समस्या पर अधिकारियों को...
जबलपुर: नहरों की समस्या पर अधिकारियों को लगाई फटकार, 3 दिनों में माँगा जवाब
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जब नहरें क्षतिग्रस्त थीं तो समय पर उनकी मरम्मत क्यों नहीं कराई गई और किसानों को पानी की जरूरत थी तभी यह मामला सामने क्यों लाया गया। जिन भी किसानों की फसलें तबाह हुईं उसका जिम्मेदार कौन होगा। आखिर अधिकारी इतने लापरवाह कैसे हाे गए। बिजली अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा और जो भी अधिकारी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त चेतावनी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में किसानों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई बैठक में दी। बैठक में कृषि से जुड़े सभी विभागों के जिला अधिकारी तथा विभिन्न किसान संघों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में माढ़ोताल में अक्सर होने वाले ट्रैफिक जाम का मुद््दा किसान प्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया। कलेक्टर ने इस मुद््दे को नगर सुरक्षा समिति के एजेंडे में जोड़कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में बीडी अरजरिया, आलोक कुमार पटेल, डॉ.आरएम पटेल, रामकिशन पटेल के साथ भारतीय किसान संघ, भारत कृषक समाज के किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Created On :   9 Sept 2023 1:55 PM IST