जबलपुर: अब सिटी सर्किल के सभी विद्युत कार्यालयों में होगी जनसुनवाई

  • सभी प्रभारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश मुख्य अभियंता द्वारा जारी किए गए
  • सभी मैदानी कार्यालयों में इसका आयोजन किया जाएगा
  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अब जबलपुर शहर के सभी मैदानी विद्युत वितरण केन्द्र, उपसंभाग, संभाग एवं वृत्त कार्यालयों में हर मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा

अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि पूर्व में यह जनसुनवाई प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की जाती थी, परंतु उपभोक्ताओं को और अधिक सुविधा देने के लिए मुख्य अभियंता केएल वर्मा के निर्देश पर अब सभी मैदानी कार्यालयों में इसका आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान सभी प्रभारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश मुख्य अभियंता द्वारा जारी किए गए।

जनसुनवाई का आयोजन मिशन कम्पाउंड क्षेत्र स्थित एसई एवं ईई पश्चिम ऑफिस, पॉवर हाउस स्थित ईई पूर्व ऑफिस, अधारताल स्थित ईई उत्तर ऑफिस, उखरी रोड स्थित ईई विजय नगर ऑफिस, मेडिकल कॉलेज स्थित ईई दक्षिण ऑफिस, पुरवा स्थित एई ऑफिस, रांझी स्थित एई ऑफिस, रामपुर स्थित एई (आरईएस) ऑफिस, सूपाताल स्थित एई गढ़ा ऑफिस एवं गोपालपुरम स्थित जेई बिलहरी ऑफिस में किया जाएगा।

Created On :   6 Feb 2024 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story