मौत के बाद भी नहीं मिला नाॅमिनी को भुगतान

मौत के बाद भी नहीं मिला नाॅमिनी को भुगतान
आरोप: पीएम सुरक्षा निधि का लाभ देने के लिए भटकाया जा रहा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बीमा कंपनियाँ लाभ देने का वादा तो करती हैं पर जरूरत पड़ने पर पॉलिसी धारकों को कोई लाभ नहीं मिलता है। परेशान बीमित के परिजन न्याय पाने महीनों से भटक रहे हैं पर उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। ऐसी ही शिकायत उत्तर पद्रेश के सोनभद्र निवासी शिवबहादुर ने की है। उसने बताया कि यूनियन बैंक में माँ का एकाउंट था और उससे प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम कट रहा था। पासबुक में बीमा राशि काटे जाने की एंट्री है पर जिम्मेदार उसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पीड़ित की माँ अस्बाबी देवी का वर्ष 2021 में एक हादसे में पैर टूट गया। उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान बैंक के माध्यम से बीमा कंपनी को दुर्घटना सहायता के लिए आवेदन दिया गया पर बीमा कंपनी ने किसी भी तरह की सहायता नहीं की। इलाज के दौरान पाँच महीने बाद माँ अस्बाबी का निधन हो गया। माँ के निधन के बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेज यूनियन बैंक में जमा कराते हुए बीमा कंपनी को भिजवाए। बैंक अधिकारियों ने जल्द क्लेम का भुगतान दिलाने का वादा किया पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने नाॅमिनी के खाते में राशि जमा नहीं की। परेशान होकर नाॅमिनी ने कई जगह शिकायत की पर उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि अब वह स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएगा। आरोप है कि उसके साथ जिम्मेदारों द्वारा गोलमाल किया जा रहा है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Created On :   1 July 2023 8:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story