- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्ट्राॅन्ग रूम की बिजली गुल होने का...
जबलपुर: स्ट्राॅन्ग रूम की बिजली गुल होने का हल्ला, कलेक्टर बोले - एक मिनट को नहीं गई बिजली
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में बनाए गए स्ट्राॅन्ग रूम में मंगलवार को दोपहर में 2 बार बिजली गुल होने की चर्चा पूरे शहर में फैल गई। इसे लेकर कुछ प्रत्याशियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क भी साधा। हालांकि इस पूरे मामले में कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि स्ट्राॅन्ग रूम की बिजली एक मिनट के लिए भी नहीं गई और ऐसी संभावना को भी खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वहाँ बिजली के 3 बैकअप हैं। बताया जाता है कि स्ट्राॅन्ग रूम की देखरेख के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्राॅन्ग रूम के बाहर नीचे बिल्डिंग में ही टीवी लगाई गई है, जहाँ हर पल स्ट्राॅन्ग रूम के मुख्य दरवाजे की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। यहीं पर दोपहर में 2 बार, एक बार 20 और दूसरी बार 17 मिनट बिजली गुल होने की शिकायत हुई। इस पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि स्ट्राॅन्ग रूम की बिजली गुल होना लगभग असंभव है, क्योंकि उसके लिए 3 बैकअप हैं। 2 एमपीईबी के हैं, जबकि एक जनरेटर का है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्राॅन्ग रूम में लगे कैमरों की एक-एक मिनट की फुटेज हैं। अब जहाँ टीवी लगाई गई है, वहाँ भी बिजली को मुख्य फीडर से जुड़वा दिया गया है।
Created On :   22 Nov 2023 3:41 PM IST