जबलपुर: प्राकृतिक खेती अपनाने किसानों को करें प्रोत्साहित

प्राकृतिक खेती अपनाने किसानों को करें प्रोत्साहित
  • कलेक्टर ने कहा- किसानों से जुड़े मुद्दों और उनकी समस्याओं के निराकरण को दें प्राथमिकता
  • कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का खेतों में जाकर जायजा लेंगे
  • प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिले में कृषि के क्षेत्र में नवाचारों तथा प्राकृतिक और जैविक खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। जितनी भी सरकारी योजनाएँ हैं, उनका लाभ हर किसान को दिया जाए ताकि वे समय रहते उनके जरिए बेहतर उत्पादन कर सकें और परिवार की खुशहाली पर ध्यान दें।

ऐसा हुआ तो हर किसान की आमदनी बढ़ेगी और यही सरकार की भी मंशा है। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।

कलेक्टर ने बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन और सहकारिता विभाग की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इन विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य को वित्त वर्ष के अंत तक पूरा कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

श्री सक्सेना ने कहा कि इस दिशा में यदि कहीं कोई कठिनाई आ रही हो तो अधिकारी तत्काल उनसे चर्चा करें।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को किसानों से जुड़े मुद्दों और किसानों की समस्याओं के निराकरण को हर हाल में प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि वे कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों की नियमित तौर पर बैठक लेंगे और प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान भी किसानों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का खेतों में जाकर जायजा लेंगे।

श्री सक्सेना ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर बताया गया कि जिले में किसानों की माँग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, उप-संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास रवि आम्रवंशी, परियोजना संचालक आत्मा डॉ. एसके निगम, उप-संचालक उद्यानिकी डॉ. नेहा पटेल, जिला विपणन अधिकारी अर्पित तिवारी तथा सहकारिता, मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   25 Jan 2024 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story