जबलपुर: रिजल्ट आते ही गूँजे ढोल, हुई आतिशबाजी, थिरक उठे कार्यकर्ता

रिजल्ट आते ही गूँजे ढोल, हुई आतिशबाजी, थिरक उठे कार्यकर्ता
खुशी का रहा अपना- अपना अंदाज

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में सरकार बनने के उपलक्ष्य में भाजपा जबलपुर महानगर द्वारा मालवीय चौक पर जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी एवं मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत दिया है जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मध्यप्रदेश सहित पूरा देश भाजपामय है एवं पूरे मध्यप्रदेश में विकास को जनता ने सराहा है। प्रदेश मंत्री आशीष दुबे ने कहा कि भाजपा की नीति एवं प्रधानमंत्री मोदी के काम पर जनता को विश्वास है। इस अवसर पर एसके मुद््दीन, अरविंद पाठक, राहुल जैन,सोनू बचवानी, रंजीत पटेल, लालू यादव, जयराम तिवारी, शुभम अवस्थी आदि मौजूद रहे। इसी तरह शहर के हर विधानसभा क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों के साथ ही आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया और जीत का जश्न मनाया।

खुशी का रहा अपना- अपना अंदाज

मतगणना के बाद जैसे ही रुझान अंतिम चरण में पहुँचे जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। मतगणना स्थल के साथ बाहर भी ढोल-नगाड़े बजना शुरू हो गए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। कॉलोनियों और मोहल्लों में भी विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने अंदाज में खुशी का इजहार किया और मिष्ठान का वितरण भी किया।

मतगणना स्थल पर सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गये थे। त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक बंदूकधारी पुलिस अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया था, वहीं मुख्य द्वार पर तैनात अधिकारियों द्वारा उन लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा था जिनके पास निर्वाचन आयोग का अनुमति पत्र था। उधर दोपहर बाद प्रत्याशियों की बढ़त और जीत की संभावना नजर आने के बाद उनके समर्थकों की भीड़ जमा होने की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के सभी नागरिकों का आभार जताया।

पाॅइंटों पर तैनात किया गया बल

चुनाव के दौरान जिन विधानसभा क्षेत्रों में तनातनी और विवाद की स्थिति बनी थी उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में नजर आई। शाम को जीत-हार की स्थिति स्पष्ट होने के बाद पूर्व, पश्चिम, पनागर व बरगी में चिन्हित पाॅइंटों पर बल तैनात कर दिया गया था, ताकि कोई विवाद की स्थिति निर्मित न होने पाए।

16 को छोड़ बाकी सभी की जमानत जब्त

चुनाव आयोग के नियम के अनुसार नोटा को छोड़कर विधानसभा क्षेत्र में कुल डाले गए मतों के 16.66 प्रतिशत मत या छठवाँ हिस्सा नहीं मिलने पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाती है। जमानत राशि सामान्य के लिए 10 हजार और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 5 हजार रुपए थी। चुनाव मैदान में कुल 83 प्रत्याशी थे जिनमें से भाजपा और कांग्रेस के 16 प्रत्याशियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी यानी 67 अभ्यर्थियों की जमानत जब्त हो गई।

Created On :   4 Dec 2023 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story