जबलपुर: घर में आए नए मेहमान...नाम रखे राघव और राम

  • बच्चों के जन्म पर परिवारों के लिए यादगार बना दिन
  • रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन संतान के जन्म पर उनके परिवार में भी खुशी का माहौल
  • मेडिकल अस्पताल के प्रसूति विभाग में भी कई बच्चों का जन्म हुआ

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में उन महिलाओं के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया, जब उन्होंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर संतान को जन्म दिया। शहर के कई अस्पतालों में किलकारियाँ गूँजीं।

किसी ने अपने बच्चे का नाम राम रखा तो किसी ने राघव तो किसी ने नंदिनी तो किसी ने शिवा रखा। कई प्रसूताओं ने डिलीवरी की तय तारीख से पहले ही बच्चों को जन्म देने के लिए आज का दिन चुना। ये महिलाएँ खुद को और अपने बच्चों को भाग्यशाली मान रही हैं।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन संतान के जन्म पर उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। एल्गिन अस्पताल में रात 12 बजे के बाद से सोमवार दोपहर तक 7 बच्चों ने जन्म लिया। इनमें चार लड़के और तीन लड़कियाँ हैं।

परिवारजनों ने इन बच्चों के नाम भगवान राम-सीता पर रखे हैं। घमापुर की रहने वाली अनुराधा विश्वकर्मा ने बेटी को जन्म दिया। शिखा ठाकुर नाम की प्रसूता ने भी एक बच्ची को जन्म दिया है। ललिता पटेल ने सोमवार को जन्मे अपने नाती का नाम राघव रखा है।

वहीं कंचनपुर निवासी प्रीति यादव का कहना है कि हम अपने बेटे का नाम शिवा रखेंगे। अधीक्षक डॉ. नीता पराशर ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बच्चों के जन्म लेने पर सभी के परिवार खुश हैं। एल्गिन की तरह ही मेडिकल अस्पताल के प्रसूति विभाग में भी कई बच्चों का जन्म हुआ।

Created On :   23 Jan 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story