जबलपुर: नगर निगम की लापरवाही, तीन दिन से परेशान हो रहे नागरिक

नगर निगम की लापरवाही, तीन दिन से परेशान हो रहे नागरिक
  • कृषि उपज मंडी की सर्विस रोड पर नाली साफ करने के बाद छोड़ा मलबा
  • शिकायत के बाद भी नहीं दे रहे ध्यान
  • नागरिकों ने सड़क से जल्द मलबा हटाने की माँग की है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कृषि उपज मंडी से दीनदयाल चौक की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर नगर निगम के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। तीन दिन पहले यहाँ पर नगर निगम के कर्मचारियों ने नाली की सफाई की। सफाई के बाद सड़क पर ही मलबा छोड़ दिया। अब हालात ये हैं कि यहाँ से निकलना मुश्किल है। मलबे के कारण नागरिक और दुकानदार परेशान हो रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सड़क से मलबा नहीं हटाया जा रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि तीन दिन पहले कृषि उपज मंडी से दीनदयाल चौक की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर नाली की सफाई की गई थी। सफाई के बाद मलबा सड़क पर डाल दिया गया था। कर्मचारियों ने मलबे को नहीं उठाया। बारिश होने से मलबा पूरी सड़क पर फैल गया। अब सड़क से आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है।

नागरिकों ने सड़क से जल्द मलबा हटाने की माँग की है, ताकि सड़क पर यातायात सुगम हो सके। स्वास्थ्य प्रभारी अमरीश मिश्रा का कहना है कि सर्विस रोड से जल्द ही मलबे को हटाने के निर्देश दिए जाएँगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Created On :   8 Jan 2024 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story