- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीलिया के इलाज का भुगतान नहीं कर...
जबलपुर: पीलिया के इलाज का भुगतान नहीं कर रही नेशनल इंश्योरेंस कंपनी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा की जब आवश्यकता होती है तो अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जाता है। बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियाँ निकालकर गोलमाल कर दिया जाता है। बीमित दस्तावेज देते हैं तो उसे बीमा कंपनी मानने के लिए तैयार नहीं होती है, परेशान होकर पॉलिसीधारक न्याय की गुहार लगाते हैं तो उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश जबलपुर नवनिवेश कॉलोनी निवासी निरंद सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा पूरे परिवार का कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 153900/48/2023/2863 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं। बेटे हर्ष सिंह ठाकुर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण पहले मोहल्ला क्लीनिक में चेक करा रहे थे पर सुधार नहीं होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहाँ चेकअप के बाद खुलासा हुआ कि पीलिया के साथ ही मलेरिया बुखार है। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया पर बीमा अधिकारियों ने रिजेक्ट करते हुए बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया था। इलाज के बाद सारे दस्तावेज बीमा कंपनी के टीपीए में भेजा गया था। वहाँ पर अनेक प्रकार की क्वेरी निकाली गईं, जो सत्यापित कराकर दी पर बीमा कंपनी ने उस नहीं माना और क्लेम रिजेक्ट कर दिया। बीमित का आरोप है कि बीमा कंपनी उनके साथ गोलमाल कर रही है और वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस करेंगे।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   1 Nov 2023 1:32 PM IST