- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जल प्लावन, गंदगी व पार्किंग की...
जबलपुर: जल प्लावन, गंदगी व पार्किंग की समस्या से जूझ रहा नरघैया बाजार
- व्यापारियों ने कहा- सालों से की जा रहीं शिकायतें, लेकिन आज तक नहीं हुआ समाधान
- साफ-सफाई के लिए नगर निगम की तरफ से महज औपचारिकता पूरी की जाती है।
- ई-रिक्शा वालों की धमाचाैकड़ी से यहाँ दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के रेडीमेड गारमेंट और साड़ी-सलवार सूट के लिए मशहूर नरघैया बाजार में हर तरफ अव्यवस्था फैली हुई है। बारिश के दौरान तो पूरा इलाका ही जलमग्न रहता है और आम दिनों में भी यहाँ जलप्लावन की समस्या बनी रहती है।
इसका कारण है, यहाँ की नालियों की नियमित सफाई न होना जिसकी वजह से चारों तरफ गंदगी का माहौल रहता है। सँकरी गलियों के बीच बसे इस बाजार में वैसे भी दोपहिया वाहन चलाना मुश्किल होता है, अब ई-रिक्शा वालों की धमाचाैकड़ी से यहाँ दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं। व्यापारियों का आरोप है कि सालों से इन सभी समस्याओं को लेकर हर स्तर पर शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
कॉर्पोरेशन के नल बहने से भर जाता है पानी
नरघैया बाजार निचले स्तर पर बसा हुआ है, जिसकी वजह से आसपास के मोहल्लों और कई बाजारों का पानी यहाँ की नालियों से ओमती नाले में मिलता है। वर्षा काल में आए दिन होने वाली तेज बारिश के दौरान तो यहाँ टापू जैसे हालात हो जाते हैं और आम दिनों में यहाँ कॉर्पोरेशन के नलों से बहने वाला पानी दुकानों के सामने भर जाता है।
व्यापारियों को भी होना होगा जागरूक
व्यापारियों की मानें तो साफ-सफाई के लिए नगर निगम की तरफ से महज औपचारिकता पूरी की जाती है। झाड़ू नियमित लगती है, लेकिन रोड का कचरा नालों में डाल दिया जाता है। हालाँकि व्यापारी अपनी भी गलती मानने से पीछे नहीं हट रहे, उनका कहना है कि कई ऐसे दुकानदार हैं, जो पॉलीथीन, फाॅम और कपड़ों की पैकिंग से निकलने वाला कचरा सड़क या नाली में फेंक देते हैं, जिससे नालियाँ जाम रहती हैं। इसलिए व्यापारियों को भी जागरूक होना पड़ेगा और निर्धारित स्थानों पर उन्हें कचरा फेंकना चाहिए।
Created On :   5 April 2024 2:33 PM IST