जबलपुर: कला वीथिका में 2 दिसंबर से संगीत के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे

कला वीथिका में 2 दिसंबर से संगीत के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे
प्रबंधन ने नशाखोरी और अन्य तरह की अराजकता के चलते बुकिंग की बंद, शिकायत में आरोप, परिसर में असुरक्षा का माहौल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती संग्रहालय में स्थित कला वीथिका में अब दो दिसंबर से संगीत संबंधी कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। इस वीथिका में संगीत से संबंधित कार्यक्रमों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। अचानक म्यूजिक कार्यक्रमों पर लगे बैन पर इसकी देखरेख करने वाले अधिकारियों का कहना है कि वीथिका परिसर में संगीत संबंधी कार्यक्रम के दौरान शराबखोरी और अन्य तरह की शिकायत आ रही हैं। इसको लेकर कई बार जो आयोजन करते हैं, उनको हिदायत दी गई, पर अंकुश नहीं लग सका, जिसके चलते अस्थायी तौर पर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगी है।

इस वीथिका परिसर में जो गतिविधियाँ या स्थितियाँ बनी हैं, उनकी पूरी जानकारी प्रशासन को दी जाएगी। सचिव केएल दाबी कहते हैं कि हमें संगीत कार्यक्रम के दौरान जो शराबखोरी, पर्चे बाँटने और नियम का पालन न करने की शिकायत मिली है, उसकी जाँच की जाएगी। जो बुकिंग रोकी गई, वह अस्थायी है, अन्य तरह के कार्यक्रम यहाँ होते रहेंगे।

परिसर अराजकता के घेरे में

दावा किया जाता है कि वीथिका परिसर में जो कैमरे लगे हैं, उनसे पूरी निगरानी की जाती है, पर हाल ही में परिसर में जो शराबखोरी, महिलाओं के विरुद्ध पर्चे बाँटने संबंधी शिकायत की गई, जिसमें यह हरकत किसने की, इसको कैमरे में तलाशने की कोशिश की गई तो पता चला कि फुटेज ही नहीं है। परिसर के कैमरे पूरी तरह से बंद पाये गये। कुल मिलाकर छोटे कलाकारों को एक मंच देने की प्रशासन की कोशिश को अराजकता के साथ पलीता लगाया जा रहा है। ऐसे कलाकार या संस्था, जो ज्यादा बजट किसी प्रेक्षाग्रह को किराये पर लेने में खर्च नहीं कर सकते हैं, उनको वीथिका अच्छा स्थान देती है, पर इन दिनों यह परिसर भी अराजकता के घेरे में है।

Created On :   28 Oct 2023 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story