जबलपुर: निगमायुक्त ने जारी किया आदेश, लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई

निगमायुक्त ने जारी किया आदेश, लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
  • सेवानिवृत्ति के दिन मिलेगा पूरा भुगतान
  • अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
  • सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की 10 प्रतिशत राशि रोकी जाती है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब सेवानिवृत्ति के दिन ही समस्त लाभों का पूरा भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सेवानिवृत्ति संबंधी लाभों के भुगतान में विलंब होने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभों का 90 प्रतिशत ही भुगतान किया जा रहा था।

वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के नरसिंहलू, संतोष गौतम और गणेश सिंह ठाकुर ने निगमायुक्त से मुलाकात कर जानकारी दी थी कि शासन के नियमों के अनुसार सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की फाइल तैयार की जानी चाहिए, लेकिन स्थापना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्ति की तिथि तक फाइल तैयार नहीं करते हैं।

इसके कारण सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की 10 प्रतिशत राशि रोकी जाती है। राशि निकालने के लिए कर्मचारियों को भटकाया जाता है।

कई कर्मचारी दिवंगत हो चुके हैं, लेकिन 10 प्रतिशत जमा राशि नहीं निकाल पाए। इसके बाद निगमायुक्त ने आदेश जारी कर दिया है।

Created On :   30 Jan 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story