- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माँ सरस्वती का होगा पूजन, अबूझ...
जबलपुर: माँ सरस्वती का होगा पूजन, अबूझ मुहूर्त में होंगे शुभ कार्य
- शुभ, रवि, शुक्ल योग में आज मनाई जाएगी वसंत पंचमी, शहर भर में होंगे विविध आयोजन
- ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती के 12 वर्ष पूर्ण होने पर माँ नर्मदा की विशेष महाआरती की जाएगी।
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती का प्राकट्य हुआ था।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर आज बुधवार को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती का प्राकट्य हुआ था।
माता सरस्वती के प्राकट्य के साथ पूरे ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार भी मिला था। वसंत पंचमी पर इस बार शुभ योग, रवि, शुक्ल समेत कई शुभ फलदायी योग बन रहे हैं। वसंत पंचमी को श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माता सरस्वती के साथ महाकाली की पूजा भी की जाती है।
पूजन का शुभ मुहूर्त- पं. रोहित दुबे, आचार्य वासुदेव शास्त्री, पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री के अनुसार वर्ष के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है।
इसमें विवाह, निर्माण और अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं। वसंत पंचमी पर शहर भर में विविध आयोजन होंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि यानी वसंत पंचमी 13 फरवरी को रात 7:50 बजे से अगले दिन 14 फरवरी को शाम 5:41 बजे तक रहेगी।
उदया तिथि के चलते वसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 से शाम 5.41 बजे तक रहेगा।
श्रीश्री सरस्वती पूजा- सिद्धिबाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन एवं एमडी बंगाली उमा. शाला के संयुक्त तत्वावधान में श्रीश्री सरस्वती पूजा का आयोजन संस्था प्रांगण में होगा। पूजा प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। पुष्पांजलि सुबह 11.30 बजे, भोग वितरण 12 बजे से होगा।
कल्पवासी करेंगे 64 योगिनी मंदिर में ध्वजा अर्पण-
हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में नि:शुल्क माघ मास कल्पवास के 21वें दिन वसंत पंचमी पर सुबह 9 बजे आश्रम से कल्पवासी हाथों में ध्वजा लेकर 64 योगिनी मंदिर में पूजन पाठ के साथ ध्वजा अर्पण करेंगे।
इसके बाद पं. मनमोहन दुबे मध्यान्ह 3:00 बजे से आश्रम में श्रीमद् भागवत पर प्रवचन देंगे। उपस्थिति की अपील देवव्रत सोनी, पप्पू चौबे, श्याम मनोहर पटेल ने की है
बगलामुखी मंदिर में आयोजन-
बगलामुखी सिद्ध पीठ, शंकराचार्य मठ में माँ सरस्वती का पूजन दोपहर 1 बजे ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज के सान्निध्य में होगा। इस दौरान कलम का पूजन एवं 1100 कलम अर्चन किया जाएगा। भक्तों से उपस्थिति की अपील की गई है।
जरूरतमंदों को होगा भोजन वितरित-
माँ सीता प्रसाद रोटी ग्रुप द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर दोपहर 12 बजे से सदर, रसल चौक, मेडिकल, तिलवारा घाट, विक्टोरिया व एल्गिन में जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरित किया जाएगा।
ग्वारीघाट में महाआरती एवं संगोष्ठी-
ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती के 12 वर्ष पूर्ण होने पर माँ नर्मदा की विशेष महाआरती की जाएगी। इसके पूर्व जल संवाद विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। पं. ओंकार दुबे ने उपस्थिति का आग्रह किया है।
Created On :   14 Feb 2024 6:55 PM IST