- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे स्टेशन आने वाले अधिकांश लोग...
जबलपुर: रेलवे स्टेशन आने वाले अधिकांश लोग नहीं ले रहे प्लेटफाॅर्म टिकट
- सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन में 24 घंटे लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
- रोजाना हजारों लोग स्टेशन अपने परिजनों और शुभचिंतकों को छोड़ने आते हैं
- रेलवे के नियम के अनुसार यात्रियों के अलावा अन्य कोई भी प्लेटफाॅर्म में प्रवेश करता है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक समय था जब बिना प्लेटफाॅर्म टिकट अगर कोई स्टेशन में प्रवेश कर जाए तो जुर्माना लगना तय था, मगर अब इस बात का किसी को भय नहीं है कि प्लेटफॉर्म टिकट नहीं है तो सुरक्षा कर्मी पकड़ सकते हैं।
रोजाना हजारों लोग स्टेशन अपने परिजनों और शुभचिंतकों को छोड़ने आते हैं, मगर इनकी रुचि प्लेटफाॅर्म टिकट लेने में नहीं दिखाई देती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ऐसे लोगों से पूछताछ भी नहीं होती है।
प्लेटफॉर्म पर तैनात सुरक्षा कर्मी यहाँ-वहाँ टहलते जरूर नजर आते हैं मगर किसी से पूछताछ करने में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आती है। इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। ये स्थिति केवल जबलपुर मुख्य स्टेशन की नहीं, बल्कि मंडल में आने वाले लगभग सभी स्टेशनों की है।
24 घंटे में 5 से 7 फीसदी ही लेते हैं टिकट
सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन में 24 घंटे लोगों की आवाजाही बनी रहती है। केवल मुख्य स्टेशन के ही 6 प्लेटफाॅर्म पर हर वक्त यात्रियों व उनके साथ आने वाले लोगाेें का जमावड़ा देखा जा सकता है।
यहाँ 24 घंटे में जितनी भीड़ आती है उनमें से मुश्किल से 5 से 7 फीसदी लोग ही प्लेटफाॅर्म टिकट लेते हैं, जबकि रेलवे के नियम के अनुसार यात्रियों के अलावा अन्य कोई भी प्लेटफाॅर्म में प्रवेश करता है तो चाहे वह परिजनों काे छोड़ने आए या फिर शुभचिंतकों को प्लेटफाॅर्म टिकट लेना अनिवार्य है।
Created On :   8 May 2024 2:49 PM IST