- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधा सैकड़ा से अधिक जिंदा कारतूस...
आधा सैकड़ा से अधिक जिंदा कारतूस जब्त,एनआईए टीम ने अिधवक्ता के घर दी थी दबिश
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए और एटीएस द्वारा शुक्रवार को ओमती क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता और उसके भाई के घर पर छापामारी की गई थी। छापे के दौरान उनके पास से आधा सैकड़ा से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गये थे। इसकी रिपोर्ट एनआईए के अधिकारी द्वारा शनिवार को ओमती थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए दिल्ली से आये डिप्टी एसपी द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि अधिवक्ता अहदुल्ला उस्मानी व उसके भाई अमानउल्ला उस्मानी के घर की तलाशी के दौरान 64 जिंदा कारतूस बरामद किए गये थे। इसमें 59 कारतूस पाॅइंट 32 एमएम और पाँच 5.5 एमएम के थे, जो कि एक अलमारी में रखे हुए थे। अधिवक्ता द्वारा 2 शस्त्रों के लाइसेंस के दस्तावेज दिखाए गये। इन दस्तावेजों की जाँच करने पर पता चला कि दोनों लाइसेंस अधिवक्ता के पिता असदउल्ला के नाम पर थे। इनमें राइफल का लाइसेंस 31 दिसम्बर 2018 और दूसरे शस्त्र का लाइसेंस 31 दिसम्बर 2016 तक वैध था। शस्त्र लाइसेंसोंं की जाँच के बाद कारतूस जब्त कर ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
खाते से दो लाख उड़ाने वाला जालसाज पटना से पकड़ाया
संजीवनी नगर थाने में दर्ज था मामला, आरोपी को भेजा गया जेल
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला श्रीमती वंदना केशरवानी से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक जालसाज ने दो लाख की ठगी कर ली थी। ठगी के मामले की जाँच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने जालसाज को पटना से दबोचा। आरोपी को जबलपुर लाकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने 13 मई को थाने में एक शिकायत देकर बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक की कमला नेहरू नगर शाखा में है। विगत 23 अगस्त 2022 की रात उनके मोबाइल पर योनो एसबीअाई के नाम से मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक आई जिसे खोलकर केवाईसी अपडेट करने कहा गया था। उस लिंक को खोलकर उन्होंने आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नंबर आदि जानकारी अपलोड की। उसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आया। उक्त ओटीपी नंबर को खोलकर भरने पर खाते से 1 लाख 95 हजार रुपये की राशि कट गई थी। इस मामले की जाँच के दौरान उक्त राशि बिहार पटना के किसी अजहर हुसैन के खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी लगी थी, जिसके बाद एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर एक टीम गठित कर पटना भेजी गई थी। पुलिस ने पटना में शास्त्री नगर थाना पुलिस के सहयोग से अजहर हुसैन को पकड़कर पूछताछ किए जाने पर उसने अपने एक अन्य साथी सलीम खान के साथ मिलकर महिला के खाते से रकम उड़ाना कबूल किया था।
Created On :   29 May 2023 5:07 PM IST