जबलपुर: देर रात शरारती तत्वों ने की वाहनों में तोड़फोड़

देर रात शरारती तत्वों ने की वाहनों में तोड़फोड़
  • गढ़ा आनंद कुंज इलाके में फैली दहशत
  • शहर भर में सक्रिय गैंग बन रही लाेगों के लिए मुसीबत
  • पुलिस इन घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों को नहीं पकड़ रही है और लोग खासे परेशान हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत आनंद कुंज इलाके में सोमवार की देर रात शरारती तत्वों ने करीब आधा दर्जन चार-पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी।

शहर भर में इस तरह का उत्पात मचा रही गैंग के चलते लोग ठीक से सो तक नहीं पा रहे हैं। इस बीच शिकायतों के बावजूद पुलिस इन घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों को नहीं पकड़ रही है और लोग खासे परेशान हैं।

कार के काँच और लाइट्स किए क्षतिग्रस्त-

मकान नंबर 1075 इंदिरा गांधी वार्ड आनंद कुंज निवासी 66 वर्षीय बालगोविंद नामदेव ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि रात करीब 1:30 बजे कुछ लोगों ने उनकी कार क्रमांक एमपी 20-सीएच 1357 में ताेड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसके अलावा आनंद कुंज फुलवाड़ी निवासी विजय भवानी विश्वकर्मा की कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 8213 सहित नितिन राजपूत एवं आदित्य साहू समेत आसपास रहने वाले कुछ अन्य वाहनों के भी काँच एवं लाइटों में भी तोड़फाेड़ की।

शिकायतों के बावजूद नहीं पकड़ पाती पुलिस-

उक्त घटना के बाद पीड़ितों ने मंगलवार की सुबह गढ़ा थाना पहुँचकर पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन करने का आश्वासन पीड़ितों को दिया लेकिन यहाँ आश्चर्यजनक बात ये है कि शहरभर में इस तरह की वारदातों को जब-तब अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस तक निरंतर शिकायतें पहुँचाने के बावजूद आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं।

इससे पुलिसिया कार्रवाई में भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं तो वहीं आम लोग अपने वाहनों की चिंता में ठीक तरह से सो तक नहीं पा रहे हैं।

Created On :   21 Feb 2024 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story