- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिलिट्री हॉस्पिटल को मिली एमआरआई...
जबलपुर: मिलिट्री हॉस्पिटल को मिली एमआरआई मशीन की सौगात, गंभीर बीमारियों की जाँच में मिलेगी मदद
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मिलिट्री हॉस्पिटल में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब एमआरआई की सुविधा भी मिलेगी। शुक्रवार को मध्यभारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास (पीवीएसएम, एसएम, वीएसएम) ने जबलपुर सैन्य अस्पताल का दौरा किया और सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को नई एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए एमआरआई मशीन को समर्पित किया। यह अत्याधुनिक इमेजिंग सुविधा पहली बार मिलिट्री गैरिसन को उपलब्ध करवाई गई है। अत्याधुनिक हीलियम मुक्त 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, ब्लड क्लॉटिंग जैसी गंभीर बीमारियों की सूक्ष्म से सूक्ष्म जाँच कर पाने में सक्षम है, जिससे समय रहते गंभीर बीमारियों का इलाज करने में मदद मिलेगी। आयोजन में सैन्य अस्पताल में पुनर्निमित किए गए एर्गोनॉमिक, रोगी अनुकूल माहौल एवं बेहतर उपचार सुविधाओं से सुसज्जित दुर्घटना और आपातकालीन परिसर को भी शुरू किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल दास ने सैन्य कर्मियों को बेहतर चिकत्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए संतुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर कमांडेंट ब्रिगेडियर आई वेंकट नागेश भी उपस्थित थे।
Created On :   2 Dec 2023 2:49 PM IST