बर्खास्त बिशप सिंह के करीबी मसीह को भेजा जेल

चर्च की जमीन को हड़पकर उससे करोड़ों के वारे-न्यारे करने का आरोप, कोर्ट में किया गया पेश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चर्च की जमीन को हड़पकर उससे करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाले बर्खास्त बिशप पीसी िसंह के करीबी प्रेम मसीह को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने गुरुवार को दिल्ली भागने से पूर्व एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ईओडब्ल्यू सूत्रों की मानें तो चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया को क्रिश्चियन कॉलोनी के पास 4 हजार वर्गफीट भूमि शासन ने लीज पर दी थी। बिशप बनने के बाद पीसी सिंह ने प्रेम मसीह के साथ मिलकर संस्था से एनओसी ली और फर्जी राजस्व रिकॉर्ड तैयार करवाकर वर्ष 2019 में जमीन की संयुक्त रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रेम मसीह और बर्खास्त बिशप के खिलाफ मामला दर्ज किया था, तभी से ईओडब्ल्यू की टीम प्रेम मसीह की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इतना ही नहीं प्रेम को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पीसी सिंह के ?खिलाफ दर्ज मामले में भी आरोपी बनाया था।

दस्तावेज किए सुपुर्द और कबूल भी किया-

बताया जाता है िक गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रेम मसीह से पूछताछ की, जिसमें उसने यह कबूला था कि बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के साथ मिलकर उसने चर्च की जमीन हड़पी थी। वे दोनों उस जमीन का व्यावसायिक एवं निजी उपयोग करने की फिराक? में थे। पूछताछ के दौरान प्रेम मसीह ने इस फर्जीवाड़े में शामिल कई और लोगों के नामों को भी ईओडब्ल्यू की टीम के सामने उजागर किया है। जिन्हें अब नोटिस देकर पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा तलब किया जाएगा। यदि उनकी भूमिका संदिग्ध मिली तो उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा। इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज का कहना है िक इस मामले में दर्ज अपराध में प्रेम मसीह ने बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के साथ मिलकर फर्जीवाड़े की बात कबूली है। प्रेम को कोर्ट में पेश किया गया और वहाँ से जेल भेज दिया गया है।

Created On :   13 Oct 2023 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story