2 माह से साॅफ्टवेयर में गड़बड़ी, ठप हुए वेतन भुगतान समेत अन्य कार्य

2 माह से साॅफ्टवेयर में गड़बड़ी, ठप हुए वेतन भुगतान समेत अन्य कार्य
जिला चिकित्सालय में परेशान हो रहे कर्मचारी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिला अस्पताल विक्टोरिया में बीते 2 माह से सॉफ्टवेयर में आ रही गड़बड़ी के चलते कर्मचारी परेशान हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही कर्मचारियों, लेखा एवं स्थापना और वेतन से संबंधित समस्त कार्य किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर 2 माह से लगातार गड़बड़ी कर रहा है और कई बार बंद रहने के कारण वेतन, वेतन निर्धारण, छुट्टी आवेदन एवं स्वीकृति, एरियर्स, पेंशन, मेडिकल, टीए और फर्मों के बिलों का भुगतान संबंधी समस्त कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इससे कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है। कर्मचारियों के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभाव सीएमएचओ कार्यालय समेत सिविल सर्जन कार्यालय, मलेरिया एवं टीबी विभाग पर पड़ रहा है। बार-बार उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि राज्यस्तर पर सूचना दे दी गई है। कर्मचारियों को कार्यालय के वेतन और अन्य कर्मचारी संबंधी कार्यों के लिए अन्य कार्यालयों में जाना पड़ता है और घंटों इंतजार के बाद कार्य हो पाता है।

कलेक्टर को लिखा पत्र

बुधवार को जागरूक अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति द्वारा साॅफ्टवेयर के सुधार हेतु कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया। संघ के उदित भदौरिया, अर्वेन्द्र राजपूत, आलोक अग्निहोत्री आदि ने कलेक्टर से माँग की है कि जिला चिकित्सालय का आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर शीघ्र ही दुरुस्त कराने हेतु उचित कार्रवाई करें, जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।

Created On :   10 Aug 2023 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story