जबलपुर: अतिक्रमण से घिरा है महाराजपुर रिछाई तिराहा, रोज लग रहा जाम

अतिक्रमण से घिरा है महाराजपुर रिछाई तिराहा, रोज लग रहा जाम
  • शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, परेशान हो रहे नागरिक
  • नई सड़क बनने के बाद महाराजपुर-रिछाई तिराहे पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गए
  • खाद्य सामग्री की दुकान लगाने वालों ने आधी सड़क पर कब्जा कर लिया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। महाराजपुर-रिछाई तिराहा पूरी तरह अतिक्रमण से घिर गया है। सब्जी, फल और खाद्य सामग्री की दुकान लगाने वालों ने आधी सड़क पर कब्जा कर लिया है। शाम के समय तो यहाँ से निकलना मुश्किल हो जाता है। रोज जाम के हालात बन रहे हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम यहाँ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने तीन महीने पहले ही बिरसा मुंडा चौक से महाराजपुर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क बनाई है। इससे नागरिकों के लिए आवागमन सुगम हो गया है। नई सड़क बनने के बाद महाराजपुर-रिछाई तिराहे पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गए हैं।

सड़क पर दोनों तरफ सब्जी, फल और खाद्य सामग्री की दुकान लगाने वालों ने आधी-आधी सड़क पर कब्जा कर लिया है। इन दुकानों पर आने वाले ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाम 6 बजे के बाद यहाँ की स्थिति बेकाबू हो जाती है।

जाम लगने से वाहन चालकों को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से महाराजपुर-रिछाई तिराहे पर अवैध कब्जे फल-फूल रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

बड़े वाहनों को मोड़ने में हो रही परेशानी

महाराजपुर-रिछाई तिराहे से ही औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में आने वाले ट्रॉले और बड़े ट्रक मुड़ते हैं। तिराहे पर अतिक्रमण होने से चालकों को ट्रॉले और बड़े ट्रकों को मोड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनों को मोड़ने में काफी समय लगता है। इसकी वजह से यहाँ पर जाम भी लगता है। इसके बाद भी नगर निगम यहाँ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है।

सदन में भी उठ चुका मामला

क्षेत्रीय पार्षदों ने भी महाराजपुर-रिछाई तिराहे पर अतिक्रमण का मामला नगर निगम की सदन की बैठक में उठाया था। पार्षदों का कहना था कि अतिक्रमण के कारण लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। वाहन चालक रोजाना जाम में फँस रहे हैं।

औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में आने वाले भारी वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम के अधिकारियों से कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

महाराजपुर-रिछाई तिराहे पर अतिक्रमण होने का मामला संज्ञान में आया है। यहाँ से जल्द ही यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

-सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी

Created On :   18 Jan 2024 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story