जबलपुर: महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने विराेध जताकर सौंपा ज्ञापन

महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने विराेध जताकर सौंपा ज्ञापन
  • नगर निगम में बरती जा रहीं अनियमितताएँ
  • अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जाँच की माँग की
  • सीएसआई विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम में सीएसआई अधिकारियों द्वारा अनुचित तरीके से संविदा सफाई कर्मचारियों को वार्ड सुपरवाइजर बना कर आर्थिक लाभ कमाया जा रहा है। वहीं नगर निगम में अनेक अनियमितताएँ हो रही हैं।

यह आरोप लगाते हुए महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने ननि पहुँचकर विराेध जताया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जाँच की माँग की। एसोसिएशन ने कहा वार्डों में सुपरवाइजर एवं सीएसआई विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं।

पूर्व में भी एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन देकर इसका विरोध किया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। इस दौरान एड. मोहित प्यासी, राहुल अगरिया, रोहित कुरील, हर्ष प्रताप, शुभांशु सिंह, देवेंद्र खरे, एड. नितिन पटेरिया, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Created On :   17 Jan 2024 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story