- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाखों से बने गार्डन में काट दिए गए...
जबलपुर: लाखों से बने गार्डन में काट दिए गए हरे-भरे पेड़ जिम के बगल में ही बना लिया पक्का देवालय
- रांझी स्थित रक्षा कर्मचारी कॉलोनी में चल रहा मनमानी का खेल, जिम्मेदार मौन
- कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए अलग से मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है
- लाखों की लागत से बने उद्यान में लगे कई पेड़ों को धराशायी कर दिया गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में स्थित कॉलोनियों को हरा-भरा रखने के लिए जहाँ एक ओर नए-नए उद्यान निर्मित किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही से कई गार्डनों में वृक्षों का कत्लेआम कर वहाँ अवैध कब्जे भी किए जा रहे हैं।
ऐसा ही कुछ रांझी स्थित रक्षा कर्मचारी कॉलोनी में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ लाखों की लागत से बने उद्यान में लगे कई पेड़ों को धराशायी कर दिया गया। इतना ही नहीं यहाँ बने ओपन जिम के पास पक्का चबूतरा भी बनाया जाने लगा है।
14 लाख की लागत से बनाया गया था गार्डन
जानकारों की मानें तो रक्षा कर्मचारी कॉलोनी अंबेडकर वार्ड में स्थित दादा पार्क नामक उद्यान का निर्माण 22 नवम्बर 2020 को नगर निगम द्वारा करवाया गया था।
करीब 14 लाख की लागत से बने उक्त उद्यान में फूलदार पौधे लगवाने के साथ ही ओपन जिम, फुटपाथ, बाउण्ड्रीवॉल एवं 2 प्रवेश द्वारों का निर्माण करवाकर कुछ दिनों तक तो यहाँ देखरेख की जाती रही, लेकिन इसके बाद जिम्मेदारों ने गार्डन को भगवान भरोसे छोड़ दिया और इसी कारण यहाँ मनमानी का दौर शुरू हो गया।
पेड़ भी काटा और चबूतरा भी बनाया
क्षेत्रीयजन रमण बाजपेई, मीरा ठाकुर, हल्लेलाल प्रजापति, दीपराज राठौर एवं सौरभ शर्मा का आरोप है कि कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा उद्यान में लगे कई पेड़ों का गुपचुप तरीके से कत्लेआम कर दिया गया।
इसके अलावा ओपन जिम के बगल में ही करीब 400 फीट की जगह पर एक पक्का देवालय भी बनवा लिया गया और रातों-रात यहाँ 8 पिलर भी तान लिए गए। इतना ही नहीं नगर निगम तक जब शिकायतें पहुँचाई गईं तो कुछ दिन तो अवैध निर्माण को रोक दिया गया लेकिन पिछले दिनों पुन: गार्डन में अवैध निर्माण का क्रम प्रारंभ हो गया है।
जिम और पौधों को क्षति पहुँचा रहे भारी वाहन
बिना किसी खौफ के दादा गार्डन में मनमाने ढंग से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। वहीं इन्हें बनाने के लिए रेत, गिट्टी, सीमेंट एवं ईंट आदि सामग्री को भारी वाहनों द्वारा रोजाना मँगवाया जा रहा है।
इसी कारण रोजाना आने वाले ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण उद्यान में बने जिम और फूलदार पौधों को क्षति पहुँचाई जा रही है। क्षेत्रीय परिवारों की मानें तो यदि गार्डन में इसी तरह से भारी वाहन लगातार प्रवेश करते रहे, तो उक्त गार्डन पूरी तरह से बदहाल हो जाएगा।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी का कहना है कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए अलग से मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग अपने घर के सामने ही मंदिर बनाने के लिए ऐसे निर्माण करवा रहे हैं, जो कि कदापि ठीक नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
Created On :   6 March 2024 5:43 PM IST