- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की
20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की
डिजिटल डेस्क सतना। मैहर की जनपद पंचायत में पदस्थ आरईएस के एसडीओ गिरीश मिश्रा को गुरुवार की दोपहर लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ ट्रेप कर लिया। छापामार कार्रवाई मैहर के जनपद कार्यालय में की गई। लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि मय साक्ष्य मामले की शिकायत मैहर थाना क्षेत्र के घुरवाई निवासी ठेकेदार सुरेश गुप्ता ने की थी। शिकायत की तस्दीक के बाद पकड़ की रणनीति बनाई गई।
चाहिए था 20 फीसदी कमीशन -
शिकायत के मुताबिक ठेकेदार सुरेश गुप्ता ने लोकायुक्त में इस आशय की शिकायत की थी कि अमृत सरोवर तालाब के कराए गए कार्य में लगभग 2 लाख के बिल का भुगतान करने के एवज में आरईएस के एसडीओ गिरीश मिश्रा 20प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। ठेकेदार की तमाम मिन्नतों के बाद अंतत: उनका दिल पसीजा और बात 10 प्रतिशत कमीशन के मान से 20 हजार की रिश्वत पर बन गई। गुरुवार को मैहर के जनपद कार्यालय में जैसे ही ठेकेदार ने एसडीओ को रिश्वत दी लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में पहले से तैनात 12 सदस्यीय टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
Created On :   5 Oct 2023 10:40 PM IST