जबलपुर: रोजगार लगाने युवाओं को 66 करोड़ के लोन स्वीकृत

रोजगार लगाने युवाओं को 66 करोड़ के लोन स्वीकृत
  • स्वरोजगार योजनाओं के तहत 66 करोड़ 70 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किये गये
  • मुरैना में आयोजित रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया
  • कई युवाओं ने कहा कि शासन की योजना से अब वे अपने सपने साकार करेंगे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 66 करोड़ रुपयों से अधिक का लोन गुरुवार को स्वीकृत किया गया। इसके जरिए 13 हजार से अधिक युवा अपना और परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे।

मंच पर जब युवाओं को लोन स्वीकृति के पत्र सौंपे गए तो उनकी आँखें छलछला गईं। कई युवाओं ने कहा कि शासन की योजना से अब वे अपने सपने साकार करेंगे।

राज्य शासन के निर्देशानुसार रोजगार दिवस के अवसर पर भँवरताल उद्यान के समीप स्थित संस्कृति थियेटर में आयोजित किये जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 13 हजार 47 युवाओं को केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 66 करोड़ 70 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किये गये।

इनमें से चिन्हित हितग्राहियों को मंच से ही स्वीकृति पत्र एवं ऋण प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी थे, जबकि विधायक डॉ अभिलाष पाण्डे एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस अवसर पर मुरैना में आयोजित रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

Created On :   2 Feb 2024 12:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story