jabalpur News: व्हीएफजे के खाली क्वार्टर में तेंदुए का डेरा

व्हीएफजे के खाली क्वार्टर में तेंदुए का डेरा
तेंदुए व्हीएफजे के आसपास देखे जा रहे हैं

jabalpur News । व्हीएफजे के सेक्टर-2 में जर्जर होकर खाली पड़े सरकारी क्वार्टर में एक तेंदुआ िदखने के बाद आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल है। मंगलवार की सुबह एक स्कूल वैन के सामने से तेंदुए ने छलांग मारकर सड़क पार की। इस नजारे को वैन ड्राइवर के साथ बच्चों ने भी देखा। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार इस संबंध में थाने के साथ वन िवभाग को भी सूचना दे दी गई है। हालांकि वन िवभाग का कहना है कि व्हीएफजे, खमरिया, जीसीएफ समेत सभी आयुध िनर्माणियों का ज्यादातर एरिया घना जंगल है और यहां काफी संख्या में तेंदुए मौजूद हैं। इसके पूर्व खमरिया फैक्ट्री के अंदर भी कई कर्मचारियों ने तेंदुए के मूवमेंट को लेकर सूचनाएं दी थीं। हालांिक अभी तक इस एरिया में जितने बार भी तंेदुए दिखे वो आबादी से दूर ही रहे। आसानी से िशकार िमलना और रहने के िलए सुरक्षित जगह िमलने के कारण तेंदुए व्हीएफजे के आसपास देखे जा रहे हैं।

ट्रक में मिला 8 फीट लंबा अजगर

पनागर से कुम्हड़े लेकर पनेहरा के समीप बाजार पहुंचे एक ट्रक के अंदर 8 फीट लंबा अजगर दिखने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना िमलने पर सर्प िवशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने पहुंचकर अजगर को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ा। पी-4

Created On :   18 Feb 2025 10:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story