- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शेयर ट्रेडिंग में फायदा दिलाने के...
शेयर ट्रेडिंग में फायदा दिलाने के नाम पर लगाई लाखों की चपत, कई को बनाया शिकार
जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में कार्यरत एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग में 20 फीसदी का लाभांश दिलाने का झाँसा देकर नैनी, प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी युवक ने 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। जब आरोपी की खोजबीन करने पीड़ित उसके घर पहुँचा तो मालूम हुआ कि आरोपी ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह का झाँसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ऑफिस आकर दिया झाँसा -
पुलिस के अनुसार 22 अगस्त को जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक निवासी 43 वर्षीय विकास अग्रवाल ने एक लिखित शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि वे नेपियर टाउन में टूर एंड ट्रेवल्स का कार्य करते हैं। 14 अगस्त को उनके कार्यालय में 25 वर्षीय ऋषिराज सिंह आया और कहा कि वह प्रॉफिट मार्ट ट्रेडिंग कम्पनी का ब्रोकर है। एजेन्सी उसके पास होने के कारण वह शेयर ट्रेडिंग का कार्य करता है। यदि कोई व्यक्ति कम्पनी द्वारा शेयर ट्रेडिंग करे तो उसे 14 प्रतिशत रिटर्न दिया जाएगा।
लालच में आकर सामने खुलवाया डी-मैट अकाउंट -
पीड़ित ने युवक की बातों में आकर कम्पनी प्राॅफिट मार्ट में डी-मैट अकाउंट ऋषिराज के सामने ही ओपन करवाया, जिसका पासवर्ड रीसेट कर पूरी जानकारी ऋषिराज ने ले ली। इसके बाद ऋषिराज ने ट्रेडिंग करने के लिए डी-मैट अकाउंट में 1 लाख रुपये जमा करवाये और डी-मैट का पासवर्ड मालूम होने के कारण उसने 19 अगस्त को बिना अनुमति के अपने मोबाइल से अकाउंट लाॅगिन कर शेयर की खरीद-फरोख्त कर 28 लाख रुपये के शेयर खरीदने एवं विक्रय करने में ट्रान्जेक्शन कर 44 हजार रुपये ब्रोकरेज कमीशन प्राप्त कर लिया।
बात करने पर स्वीकार की ठगी -
जानकारी लगने पर पीड़ित ने अपना अकाउंट चेक किया, जिसमें शेष धनराशि 32000 रुपए बची थी। उन्होंने जब ऋषिराज से इस संबंध में बात की तो उसने किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं होने की बात कही। अकाउंट से 70 हजार रुपए कटने की जानकारी देने पर ऋषिराज ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा 19 एवं 20 अगस्त को बिना जानकारी दिए ट्रेडिंग कर 44 हजार रुपये का लाभ अर्जित कर विकास को 70 हजार रुपये का नुकसान पहँुचाया है।
अन्य लोगों से भी की धोखाधड़ी -
ऋषिराज ने जब अपना मोबाइल बंद कर लिया, तब उसकी खोजबीन करने पीड़ित विकास अग्रवाल कौशल्या विहार अपार्टमेंट गए, जहाँ उन्हें जयदीप दुबे, सुलेखा भारती, विवेक अग्रवाल, रजनीश कुशवाहा एवं रेशमा उईके आदि मिले और उन्होंने भी ऋषिराज को ढूँढने की बात कही। उन सभी ने बताया कि ऋषिराज ने उनसे भी शेयर मार्केट में 20 प्रतिशत लाभ दिलाने की बात कहकर करीब 7 लाख रुपये हड़पे और फरार हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर नैनी प्रयागराज निवासी ऋषिराज सिंह राजपूत को नेपियर टाउन से अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ की जा रही है।
Created On :   23 Aug 2024 11:00 PM IST