- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाड़लियों को मुफ्त अनाज की योजना का...
जबलपुर: लाड़लियों को मुफ्त अनाज की योजना का लाभ लगातार आगे भी मिलता रहेगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गरीबों के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन योजना का लाभ जिन महिलाओं को मिल रहा है वह लगातार जारी रहेगा। न तो प्रशासन स्तर पर कोई पिछला आदेश है और न ही ताजा आदेश है कि लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं को राशन नहीं दिया जाएगा। यह केवल अफवाह है और महिलाओं को परेशान करने के लिए फैलाई गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 28 श्रेणियाँ हैं जिनके तहत हितग्राहियों को राशन दुकानों के जरिए नि:शुल्क अनाज और कम कीमत वाला अनाज प्रदाय किया जाता है। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है और यह योजना अगले 5 साल और जारी रहेगी।
बताया जाता है कि जिले के कुछ क्षेत्रों में एक अफवाह तेजी से फैलाई गई है कि जिन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत राशि मिल रही है उन्हें अब राशन दुकानों से अनाज नहीं मिलेगा, न तो अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाला अनाज और न ही पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला नि:शुल्क अनाज। इस सम्बंध में जब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। ऐसा कोई भी आदेश नहीं है कि लाड़ली बहनों को राशन दुकानों से अनाज नहीं मिलेगा। अधिकारियों का कहना था कि ऐसा महिलाओं को परेशान करने के लिए अफवाह फैलाई गई होगी।
पूरी तरह से अलग योजनाएँ हैं
लाड़ली बहना योजना और नि:शुल्क अनाज योजना पूरी तरह से अलग योजनाएँ हैं। पीएम गरीब कल्याण योजना कोविड काल में शुरू की गई थी और इसके तहत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज, 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूँ प्रति सदस्य के हिसाब से पूरी तरह नि:शुल्क दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। इसी प्रकार अंत्योदय योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलो अनाज नि:शुल्क दिया जाता है। पहले बीपीएल कार्ड को सबसे गरीबों के लिए बनाया गया था लेकिन अब अंत्योदय राशन कार्ड उससे भी नीचे के परिवारों के लिए है। हालाँकि कार्ड की जगह अब पात्रता पर्ची का चलन है।
1 किलो शक्कर और नमक भी
बताया जाता है कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलो खाद्यान्न नि:शुल्क और 1 किलो शक्कर 20 रुपए में तथा 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जाता है। अन्य श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को 5 किलो खाद्यान्न नि:शुल्क और 1 रुपए किलो नमक प्रति परिवार के हिसाब से दिया जाता है। जबलपुर जिले में कुल कार्डधारी 3 लाख 99 हजार 749 हैं। इन्हें हर माह योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन 28 योजनाओं के तहत अनाज दिया जाता है उनमें एएवाय, बीपीएल, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर, भवन एवं अन्य संनिर्माण, मजदूर सुरक्षा, साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कार्ड धारक सहित 28 श्रेणियाँ हैं।
वृद्धावस्था पेंशनर को भी मिलेगा अनाज
कुछ ऐसी ही अफवाह वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे बुजुर्गों के लिए भी फैलाई गई कि उन्हें भी अब राशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा जबकि ऐसा नहीं है। जिन भी बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है उन्हें भी राशन नि:शुल्क मिलेगा। इस मामले में अधिकारियों का साफ कहना है कि हितग्राही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। चूँकि आचार संहिता के कारण फिलहाल कोई भी अधिकारी सार्वजनिक तौर पर ऐसे बयान जारी नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि जो गरीबों का भला नहीं चाहते हैं वे ऐसी अफवाह फैला रहे हैं।
Created On :   5 Dec 2023 4:04 PM IST