- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिहोरा हादसे में घायल जीप चालक की...
Jabalpur News: सिहोरा हादसे में घायल जीप चालक की भी मौत

jabalpur News। सिहोरा क्षेत्र में खितौला थानांतर्गत पहरेवा नाका के पास सोमवार की अलसुबह हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल जीप चालक ने भी मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही तीर्थ यात्रियांे की जीप अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई थी। हादसे में कर्नाटक के 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं गंभीर रूप से घायल जीप चालक सहित 2 को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात जीप चालक की भी मौत हो गई, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। कर्नाटक के बेलगावी जिले से तीर्थ यात्री जीप क्रमांक केए-49-एम-5054 से 18 फरवरी को महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से लौटते समय सोमवार की सुबह साढ़े 4 बजे के करीब िखतौला पहरेवा नाका के पास जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराने के बाद लहराकर राॅन्ग साइड पर जाकर कटनी की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी एमएच-40सीएम-4579 से टकरा गई थी। हादसे में जीप में सवार वीरु पक्शी, गुमती, बासविराज कुरती, बालाचंद्रा, राजू, सुनील तथा वीरना की मृत्यु हो गई थी। जीप चालक मुश्ताक व सदाशिव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात चालक मुश्ताक ने भी दम तोड़ दिया।
Created On :   25 Feb 2025 9:45 PM IST