जबलपुर: जबलपुर की बजाय 12 दिन मदन महल से चलेगी जनशताब्दी

जबलपुर की बजाय 12 दिन मदन महल से चलेगी जनशताब्दी
  • ऐन त्योहार के वक्त अधिकांश ट्रेनें निरस्त होने से लोगों को होगी परेशानी
  • मुख्य स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन और सतना-बरेठिया स्टेशन के बीच कराया जाना है कार्य
  • सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी 17 से 28 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल, मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-2 वॉशेबल एप्रन के कार्य के चलते 15 से 26 सितंबर तक जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर की बजाय मदन महल स्टेशन से चलाया जाएगा व इसी स्टेशन पर टर्मिनेट भी होगी। इसके अलावा सतना-बरेठिया स्टेशन के बीच नई लाइन कमीशन किया जाना है।

जिसके चलते 16 से 25 सितंबर तक शटल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा की बजाय मैहर तक ही चलेगी और जबलपुर से जाने वाली शटल भी मैहर तक ही जाएगी। वहीं इन दोनों रूटों की अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। पमरे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 से 27 सितंबर तक 12 ट्रिप निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी 17 से 28 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 29 व 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 19 व 26 व संतरागाछी से जबलपुर आने वाली हमसफर एक्सप्रेस 18 और 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।

त्योहार में परेशान होगी जनता

रेलवे प्रशासन द्वारा ऐन त्योहार के वक्त एनआई कार्य के चलते जबलपुर से चलने व गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त व आंशिक निरस्त किया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिन लोगों ने पहले से ही शहर से बाहर जाने का प्रोग्राम तय कर टिकट बुक करा ली है अब उनके सामने टिकट कैंसिल कराने की नौबत आ रही है।

इन तिथियों में ट्रेनें रहेंगी निरस्त

बताया जाता है कि दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर को, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद 17 व 24 सितंबर, सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 19 सितंबर, जालना-छपरा स्पेशल ट्रेन 18 व 25 सितंबर, सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 14 व 21 सितंबर, वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन 16 व 23 सितंबर, उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 16, 18, 23 व 25 सितंबर, उधना-पटना स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर, मालदा टाउन-उधना एक्सप्रेस 15 व 22 सितंबर को निरस्त रहेगी।

Created On :   13 Sept 2024 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story