Jabalpur News: इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन पर कार्यशाला का आयोजन, दिए पुरस्कार

इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन पर कार्यशाला का आयोजन, दिए पुरस्कार
  • कौशल विकास योजनाओं की जानकारियां दीं
  • सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मप्र पाॅवर जनरेटिंग कंपनी को बेस्ट सपोर्टिंग इंडस्ट्री अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।

Jabalpur News: शासकीय संभागीय आईटीआई द्वारा शुक्रवार को कौशल विकास योजनाओं तथा उद्योगों की आवश्यकता विषय पर एक दिन की इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में व्हीकल फैक्ट्री से जनरल मैनेजर कमलेश कुमार, रेलवे से सहायक कार्मिक अधिकारी सचिपति नंदन, मप्र पाॅवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ज्वाॅइंट सेक्रेटरी डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने कौशल विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र संचालन ललित कुमार डेहरिया एवं आभार प्रदर्शन बीएस पनिका ने किया। होटल कलचुरि में आयोजित कार्यशाला में उद्योग संघों से रवि गुप्ता, मनीष पटेल, हिमांशु खरे, अर्चना भटनागर, डीआर जेसवानी, मुनीन्द्र मिश्रा सहित बीएस पनिका, विनीत रजक, आदि उपस्थित थे।

बिजली कंपनी को अवार्ड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, राष्ट्रीय अप्रेंटिस स्कीम, आईटीआई ट्रेड प्रशिक्षुओं व इंजीनियरिंग स्नातक प्रशिक्षण जैसी योजना में मध्यप्रदेश पाॅवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा प्रदेश के 87 शासकीय विभागों व कंपनियों में सबसे उत्कृष्ट क्रियान्वयन किया। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मप्र पाॅवर जनरेटिंग कंपनी को बेस्ट सपोर्टिंग इंडस्ट्री अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।

अवाॅर्ड अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण डाॅ. अशोक तिवारी, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन

खुशबू शर्मा व कार्मिक अधिकारी वर्तिका गुरबानी ने ग्रहण किया। प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम व डायरेक्टर कॉमर्शियल मिलिन्द भान्दक्कर ने इस उपलब्धि पर कार्मिकों का हाैसला बढ़ाया।

Created On :   15 Feb 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story