Jabalpur News: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, बारिश के आसार
  • बादलों के बाद आसमान साफ होने पर सर्दी और बढ़ेगी, अभी शीतलहर न चलने से थोड़ी राहत
  • शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा।
  • एक्सपर्ट के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी की पूर्व की हवाएँ आ रही हैं

Jabalpur News: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी फिलहाल मौसम कुछ बदला हुआ सा है। दिन के वक्त हल्के बादलों के साथ धूप है, जिससे उत्तरी सर्द हवाएँ पूरी तरह से असर नहीं दिखा पा रही हैं। राज्य के जबलपुर सहित कुछ संभागों में 24 से 28 दिसंबर के बीच बारिश के आसार भी बन रहे हैं।

यह विंटर के इस सीजन की पहली बारिश हो सकती है। नये साल की शुरुआत से पहले ही मौसम कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है। एक्सपर्ट के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी की पूर्व की हवाएँ आ रही हैं, तो पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हवाएँ भी सक्रिय हो रही हैं।

इन हालातों में सर्दी थोड़ी कम हुई है। शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। शहर के आसपास अभी उत्तर-पूर्व की हवाएँ सक्रिय हैं।

Created On :   23 Dec 2024 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story