Jabalpur News: नर्मदा तट पर लगे पेड़ों की हो रही कटाई

नर्मदा तट पर लगे पेड़ों की हो रही कटाई
  • जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में लोगों ने की शिकायत, पहुँचे 179 आवेदन
  • गौरीघाट क्षेत्र के गणेश मंदिर के समीप मंगलवार को 200 साल पुराना इमली का वृक्ष काट दिया गया।
  • पौंड़ीकला में अवैध शराब बिक्री होने की शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई है।

Jabalpur News: कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर 179 आवेदन दिये। जिसमें 126 नये आवेदन हैं तथा 53 ऐसे आवेदन हैं जो पूर्व में भी आ चुके थे। जनसुनवाई के दौरान संतोष कुमार कुचबंधिया ने लिखित शिकायत में बताया कि सरस्वतीघाट भेड़ाघाट क्षेत्र में क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा वन परिक्षेत्र में लगे सागौन के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। इसी तरह पौंड़ीकला में अवैध शराब बिक्री होने की शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई है।

अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड ने पूर्व में प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये। जिनमें मुख्य रूप से छात्रवृत्ति प्रदाय करने, नसबंदी की प्रोत्साहन राशि दिलाने, आपातकालीन सहायता, निजी भूमि पर अतिक्रमण, शिक्षकों द्वारा विलंब से विद्यालय आने, बँटवारा उपरांत नक्शा बटाकंन, पेंशन व ग्रेच्युटी दिलाने, उपचार उपरांत फॉलो नहीं करने, संबल योजना अंतर्गत की राशि प्रदाय करने आदि 25 आवेदनों की सुनवाई की गई।

इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्यायें सुनीं तथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जनसुनवाई में आये ज्यादातर अवैध कब्जा हटाने, आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति भुगतान, बँटवारा, सीमांकन आदि से संबंधित आवेदन थे।

गौरीघाट में काट दिया 200 साल पुराना वृक्ष

गौरीघाट क्षेत्र के गणेश मंदिर के समीप मंगलवार को 200 साल पुराना इमली का वृक्ष काट दिया गया। इसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि गणेश मंदिर के पास वर्षों पुराना इमली का वृक्ष था, जो क्षेत्र की पहचान बन चुका था। मंगलवार को कुछ लोगों ने इमली का वृक्ष काट दिया। इसके लिए नगर निगम से भी अनुमति नहीं ली गई। उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला का कहना है कि इमली का वृक्ष बिना अनुमति लिए काटा गया है। जिसकी जाँच शुरू कर दी गई है।

Created On :   22 Jan 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story