Jabalpur News: पुणे के लिए फ्लाइट नहीं, नियमित ट्रेन भी एक कंफर्म टिकट की मारामारी, यात्री हो रहे परेशान

पुणे के लिए फ्लाइट नहीं, नियमित ट्रेन भी एक कंफर्म टिकट की मारामारी, यात्री हो रहे परेशान
  • ट्रेनों में एक स्पेशल भी शामिल, जबलपुर-पुणे को नियमित करने की मांग भी बेअसर
  • जबलपुर से पुणे के लिए फ्लाइट न होने के कारण पूरा लोड ट्रेन के सफर पर ही होता है।
  • जबलपुर-पुणे रूट पर सीधी ट्रेन का सफर आसान नहीं होने के कारण अधिकांश लोग मजबूरीवश गरीब रथ का सहारा लेते हैं।

Jabalpur News: अगर जबलपुर से पुणे का सफर करना हो तो कम से कम 15 दिन पहले ट्रेन की टिकट बुक करानी पड़ेगी। इसके बाद भी जरूरी नहीं है कि कंफर्म टिकट मिल जाए। चाहे स्लीपर हो या फिर एसी का सफर, जबलपुर से पुणे रूट पर हर वक्त काफी मारामारी देखी जाती है। जबलपुर से पुणे के लिए फ्लाइट न होने के कारण पूरा लोड ट्रेन के सफर पर ही होता है।

इस रूट पर जो ट्रेनें हैं उनमें जबलपुर से पुणे के लिए नियमित एक ही ट्रेन है, जो रोजाना सुबह 9.45 बजे रवाना होती है। इसके अलावा चार अन्य ट्रेनें भी हैं, जिसमें सप्ताह में एक दिन रविवार को रवाना होने वाली जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन शामिल है। वहीं तीन अन्य ट्रेनें बनारस-पुणे, दरभंगा-पुणे और गोरखपुर-पुणे है जो जबलपुर से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जानकाराें की मानें तो रविवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित चलाने जनप्रतिनिधियों के साथ ही अन्य माध्यमों से लगातार दबाव बनाया गया। इसके बाद भी रेलवे बोर्ड स्तर से इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका फेयर भी ज्यादा होने के कारण लोगाें को दिक्कत होती है।

जबलपुर से रोजाना रवाना होने वाली दानापुर-पुणे

जबलपुर से सप्ताह में एक दिन रविवार को रवाना होने वाली जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

बनारस से चलकर बुधवार को जबलपुर होते हुए पुणे जाने वाली बनारस-पुणे

शनिवार को जबलपुर से होकर चलने वाली दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस

गोरखपुर से चलकर रविवार को जबलपुर होते हुए पुणे जाने वाली गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

बड़ी संख्या में लोग करते हैं सफर

यहां से बड़ी संख्या में बच्चे पुणे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं यहां के युवक पुणे में नौकरी भी करते हैं। जिनके परिजनों का अक्सर जबलपुर से पुणे जाना होता है। इसके अलावा अगर कोई व्यावसायिक कार्य या समारोह में भी जाना चाहे तो ट्रेन का सफर ही ज्यादा पसंद किया जाता है। मगर पर्याप्त संख्या में ट्रेन न होने के कारण लोगों का सफर आसान नहीं हो पा रहा।

खासकर अगर किसी की पुणे से अन्य शहर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट है तो जरूरी नहीं कि वो निर्धारित समय पर पहुंच सके। यह तो तभी संभव हो सकता है जब एक पखवाड़ा पूर्व कंफर्म टिकट कराई जाए। अगर वेटिंग है तो कंफर्म होने में काफी मुश्किल होती है।

गरीब रथ का ले रहे सहारा

जबलपुर-पुणे रूट पर सीधी ट्रेन का सफर आसान नहीं होने के कारण अधिकांश लोग मजबूरीवश गरीब रथ का सहारा लेते हैं। वे जबलपुर से गरीब रथ का सफर कर सीधे कल्याण स्टेशन तक जाते हैं। इसके बाद यहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर पुणे पहुंचते हैं।

Created On :   15 Feb 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story