Jabalpur News: सीधी टक्कर के बाद ट्रकों में लगी भीषण आग

सीधी टक्कर के बाद ट्रकों में लगी भीषण आग
  • बरेला थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह बाबा मंदिर के पास हुआ हादसा, घंटों तक दोनों ओर लगा रहा जाम
  • पुलिस द्वारा आग में खाक हुए ट्रकों को क्रेन बुलाकर हटवाया गया जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।

Jabalpur News: बरेला थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह बाबा मंदिर के पास रविवार की शाम बेलगाम भागते दो ट्रकों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगे। दोनों वाहनों के चालक-परिचालकों ने वाहन से कूदकर जान बचाई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रकों का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 4 बजे के करीब ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 1313 का चालक मंडला से जबलपुर की तरफ आ रहा था। वह नरसिंह बाबा मंदिर के पास पहुँचा तभी मंडला की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीबी 6565 से जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों ट्रकों में लोहा लोड था।

जोरदार टक्कर हाेने से दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं चालक-परिचालक वाहन से कूद गये। उसके बाद देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में भोजन बनाने के लिए रखे गए मिनी एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लगी जिसकी चपेट में आकर दोनों ट्रक खाक हो गए।

दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार

हादसे के बाद दोनों ट्रक बीच सड़क पर थे जिसके कारण सड़क पर दोनों तरफ आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस द्वारा आग में खाक हुए ट्रकों को क्रेन बुलाकर हटवाया गया जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।

Created On :   16 Dec 2024 2:09 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story