Jabalpur News: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दूसरे ट्रैक में चलती कार पर गिरे दोनों युवक

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दूसरे ट्रैक में चलती कार पर गिरे दोनों युवक
  • जिसने भी देखा, सन्न रह गया, गढ़ा थाना क्षेत्र में सूपाताल रामायण मंदिर के पास भीषण हादसा
  • हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया।
  • हादसा बाइक स्लिप होने या फिर किसी वाहन की टक्कर लगने से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

Jabalpur News: गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित सूपाताल रामायण मंदिर के पास रविवार की रात सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार त्रिपुरी चौक की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकराई जिसके बाद दोनों बाइक सवार हवा में उछलकर करीब दस फीट नीचे दूसरी सड़क पर एक चलती कार के ऊपर जा गिरे। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कारण कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर महेशपुर निवासी योगेश झारिया का बेटा दिनेश झारिया उम्र 22 वर्ष अपने दोस्त बादल सोंधिया पिता विजय सोंधिया उम्र 19 वर्ष निवासी कालीमठ के साथ बीती रात बाइक क्रमांक एमपी 20 एमके 4322 से मेडिकल की ओर जा रहा था।

जैसे ही वे सूपाताल रामायण मंदिर के पास पहुंचे उनकी बाइक अचानक स्लिप होकर डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक उछलकर सड़क के दूसरे हिस्से की तरफ त्रिपुरी चौक से मदन महल की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 20 सीके 8466 के ऊपरी हिस्से पर जा गिरे। अचानक कार पर दो युवके गिरने से कार चालक अनिमेष घबरा गया और उसने किसी तरह कार रोकी। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कांच टूटने से कार सवार घायल

जांच के दौरान कार चालक अनिमेष ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता और रिश्तेदार प्रयागराज से लौटे थे। वह अंधमूक बायपास से उन्हें लेकर घर लौट रहा था। अचानक दो युवक हवा में उछलकर आए और एक बोनट पर व दूसरा सामने वाले कांच पर गिरा, जिससे कार का सामने का कांच टूट गया और उसके टुकड़े उछलकर लगने से कार सवार लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इनमें से कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने में लगे रहे। वहीं किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे का पता लगाने जांच

इस संबंध में टीआई प्रसन्न शर्मा ने बताया कि बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक नीचे तरफ वाली सड़क पर चलती कार पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों की मौत हो गई। हादसा बाइक स्लिप होने या फिर किसी वाहन की टक्कर लगने से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

Created On :   18 Feb 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story