Jabalpur News: गांव के पास मगरमच्छों ने डाला डेरा, दहशत में ग्रामीण

गांव के पास मगरमच्छों ने डाला डेरा, दहशत में ग्रामीण
  • खमरिया के सोनपुर में घटना, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, टीम को पेट्रोलिंग करने के दिए निर्देश
  • सुबह जंगल से भटककर एक गुटरी अपर लाइन के समीप रेलवे लाइन पर घूमती हुई नजर आई।
  • वन विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने के साथ बीट की टीम को सतत पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं।

Jabalpur News: खमरिया से लगे सोनपुर गांव में एक साथ कई मगरमच्छ दिखने से दहशत का माहौल बना हुआ है। मगरमच्छों के झुंड में सबसे विशालकाय 9 फीट लंबा मगरमच्छ विगत दाे दिन से धूप सेंकने पानी से निकलकर चट्टान पर बैठता है, उसे देखने के लिए मजमा लग जाता है।

क्षेत्रीय लोगोंं के अनुसार परियट जलाशय करीब होने के कारण सालों से सोनपुर में अक्सर बारिश के दौरान मगरमच्छ दिखाई देते थे, लेकिन ये पहली बार हुआ कि ठंड के मौसम में यहाँ एक साथ इतनी संख्या में मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इनकी पुरानी जगह पर अवैध खुदाई होने के कारण मगरमच्छों ने अपना स्थान बदला है। इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने के साथ बीट की टीम को सतत पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं।

रेल लाइन में पहुंची गुटरी, धागे में फंसा ईगल

शनिवार की सुबह जंगल से भटककर एक गुटरी अपर लाइन के समीप रेलवे लाइन पर घूमती हुई नजर आई। रेल कर्मियों की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने पहुंचकर गुटरी को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा। इसी तरह पाटबाबा मंदिर के बाहर एक पेड़ में धागोंं से उलझा हुआ ईगल घायल हालत में मिला, जिसे हरेन्द्र ने धागों से मुक्त कराकर जंगल में छोड़ा।

एक अन्य घटना धनवंतरी नगर सागर काॅलोनी निवासी सुरेन्द्र साहू के घर में हुई, जहां वॉश बेसिन के नीचे एक करैत प्रजाति का सांप दिखने के बाद परिवार घबरा गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Created On :   17 Feb 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story