- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंपनी का डेटा चोरी किया स्टाॅक में...
Jabalpur News: कंपनी का डेटा चोरी किया स्टाॅक में भी कर दी हेराफेरी
- माढ़ोताल थाने में इंजीनियर व मार्केटिंग मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
- शिकायत की जाँच के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- कंपनी ने जब प्रवेश के कम्प्यूटर की जाँच की तो पता चला कि उसने कंपनी का डेटा चोरी कर अपने पर्सनल ई-मेल पर लिया है
Jabalpur News: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले टेस्टिंग इंजीनियर प्रवेश जंघेला ने कंपनी का डेटा चोरी किया फिर कंपनी में कार्य करने वाले मार्केटिंग मैनेजर धर्मेंद्र बड़गैया के साथ मिलकर अपनी कंपनी खोल ली।
इस दौरान दोनों ने मिलकर कंपनी में हेराफेरी कर चपत भी लगाई। जाँच में इसका खुलासा होने पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई। शिकायत की जाँच के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माढ़ोताल क्षेत्र में आरकेसीटी लेबोरेटरी प्रायवेट लिमिटेड नामक मल्टीनेशनल कंपनी है। कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री एवं निर्माण साइट पर उपयोग होने वाली मशीनरी की सप्लाई एवं कैलिब्रेशन का काम किया जाता है।
कंपनी में बतौर टेस्टिंग मैनेजर प्रवेश जंघेला और मार्केटिंग मैनेजर के पद पर धर्मेंद्र बड़गैया काम करते थे। जुलाई 2022 में धर्मेंद्र ने इस्तीफा दे दिया और प्रवेश से खुद की कंपनी खोलने की बात की। इसके बाद प्रवेश ने भूमि कंसल्टेंसी एंड कैलिब्रेशन सर्विस नाम से अपनी कंपनी खोलकर 31 अक्टूबर 2022 को कंपनी रजिस्टर्ड करा ली।
इसका ऑफिस धर्मेंद्र के महाराजपुर स्थित घर पर खोला गया। अपनी कंपनी में प्रवेश ने एमएनसी आरकेसीटी के लोगों का इस्तेमाल किया, कंपनी के लेटरहेड भी चोरी किए। कंपनी ने जब प्रवेश के कम्प्यूटर की जाँच की तो पता चला कि उसने कंपनी का डेटा चोरी कर अपने पर्सनल ई-मेल पर लिया है, साथ ही कंपनी के स्टाॅक में हेरफेर कर उसे चोरी कर बेचा गया है।
Created On :   23 Dec 2024 6:24 PM IST