Jabalpur News.: Jabalpur News। डेली डायरी में प्रश्न बैंक को बनाने पर शिक्षक और प्राचार्य को देना होगा ध्यान

Jabalpur News। डेली डायरी में प्रश्न बैंक को बनाने पर शिक्षक और प्राचार्य को देना होगा ध्यान
जिला शिक्षा अधिकारी ने पनागर और सिहोरा के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

Jabalpur News. जिले में शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर श्री घनश्याम सोनी जी के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। आज इसी क्रम में पनागर एवम सिहोरा के स्कूलों का निरीक्षण डीईओ घनश्याम सोनी के द्वारा किया गया। आज के निरीक्षण में शास उत्कृष्ट उमावि पनागर, शास कन्या उमावि पनागर, शास वरिष्ठ बुनियादी हाईस्कूल पनागर,शासकीय हाई स्कूल देवरी खुर्द,शास हाई स्कूल उमरिया पठरा,शास उमावि कुशनेर,शासकीय उमावि गांधीग्राम,शासकीय उमावि गोसलपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में शिक्षको की डेली डायरी अपूर्ण एवम विधिवत नही पाई गई।





स्टूडेंट डेटा रजिस्टर भी नही मिले। इसके अलावा प्राचार्यो के द्वारा स्वयं की डेली डायरी का सही ढंग से संधारण न होना पाया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के द्वारा बेहद अप्रसन्नता व्यक्त की गई। शासकीय उत्कृष्ट उमवि पनागर में साहिदा बानो बिना अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित पाई गई,तथा डेली डायरी अपूर्ण के साथ साथ त्रैमासिक परीक्षा की कापी अतिथि शिक्षक सतीश डुमार के द्वारा गलत चेक पाई गई। शास कन्या उमावि पनागर में भी डेली डायरी अपूर्ण रही तथा रेखा राठौर माध्य शिक्षक एवम माधवी सोनी सहा शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित मिली ।





शास वरिष्ठ बुनियादी हाई स्कूल पनागर में डेली डायरी,स्टूडेंट देता रजिस्टर नही मिला। शास उमावि कुशनेर में निरीक्षण के दौरान ज्योति बोरिया उमाशि अनुपस्थित पाई गई,विद्यालय में डेली डायरी तथा अन्य व्यवस्था सही नही पाई गई।शासकीय उमावि गांधी ग्राम में शिक्षको की डेली डायरी अपूर्ण रही। शास उमावि गोसलपुर में बहुत ज्यादा अव्यवस्थाएं देखने मिली, यहां पर प्राचार्य स्वयं ही विद्यालय में दो दिन से अनुपस्थित है,विद्यालय में पंद्रह पदस्थ शिक्षको में से पांच शिक्षक विभिन्न प्रकार के अवकाश पर थे। विद्यालय में शिक्षको को डेली डायरी स्टूडेंट देता रजिस्टर का पता ही नही है।विद्यालय में साफ सफाई तथा फर्नीचर इत्यादि अव्यस्थित पाया गया। शास हाई स्कूल उमरिया पठरा एवम शास हाई स्कूल देवरी खुर्द पनागर में भी डेली डायरी अपूर्ण पाई गई।





जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी जी ने निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में स्टाफ की बैठक लेकर विस्तृत ढंग से डेली डायरी में प्रश्न बैंक को बनाने,स्टूडेंट डेटा,प्रश्नवाचक प्रश्न,वन लाइन प्रश्न के साथ साथ प्राचार्य को डायरी इत्यादि को बताया गया । जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा निरीक्षण किए गए विद्यालयो पर सभी को कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब मांगा गया,निश्चित समयावधि पर जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Created On :   28 Sept 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story