Jabalpur News: पाेर्टल की धीमी गति बिगाड़ेगी सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग

पाेर्टल की धीमी गति बिगाड़ेगी सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग
  • पिछली बार जिले को मिला था 25वां स्थान
  • कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों को चैलेंज दिया कि वे बेहतर प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग को सुधारें।
  • सीएम हेल्प लाइन की पिछले माह की रैंकिंग में जिले को 26 शहरों में 25वां स्थान प्राप्त हुआ था।

Jabalpur News: मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट काॅर्पेारेशन लिमिटेड द्वारा संचालित समग्र एप्लीकेशन पोर्टल को नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी यह पोर्टल बेहद धीमी गति से चल रहा है। इसके चलते जिले का सीएम हेल्प लाइन में बेहतर प्रदर्शन करने का सपना धरा का धरा रह गया।

जिले के सभी विभागों द्वारा माह के प्रारम्भ में जोरदार प्रयास किए गए थे जिसके कारण सीएम हेल्प लाइन में जिले की रैंकिंग बढ़ती गई और कुछ दिनों पहले तक जिले का नम्बर 14वां हो गया था लेकिन इसी बीच समग्र पोर्टल को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया और उसके बाद उसकी धीमी चाल ने सभी को परेशानी में डाल दिया है। सीएम हेल्प लाइन की पिछले माह की रैंकिंग में जिले को 26 शहरों में 25वां स्थान प्राप्त हुआ था।

इससे जिले की जमकर किरकिरी हुई और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों को चैलेंज दिया कि वे बेहतर प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग को सुधारें। हर बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन की बात की और यही कारण था कि कई अधिकारियों के साथ ही पटवारियों पर कार्रवाई भी की गई। इसका परिणाम था कि जिले का प्रदर्शन सुधरता चला गया और रैंकिंग अंडर 20 में आ गई। इसी बीच समग्र पोर्टल की गड़बड़ी ने सब बिगाड़ दिया।

44 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटा

राजस्व अभियान और सीएम हेल्प लाइन में रुचि न लेने पर जबलपुर तहसीलदार द्वारा कठोर निर्णय लेते हुए एक साथ 44 पटवारियों को एक दिन के लिए अवैतनिक किया गया था। इन पटवारियों ने फार्मर रजिस्ट्री व आरओआर आधार लिंकिंग में पर्याप्त कार्य नहीं किया था। इसके कारण सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग पर भी असर पड़ रहा था। इसके बाद से सभी पटवारियों ने भी कार्यों में खासी रुचि दिखाई।

सागर और कटनी से भी पीछे

नवम्बर माह में जिले का नाम प्रथम समूह के 26 शहरों की सूची में 24वें नम्बर पर था। वहीं पहले और दूसरे नम्बर पर सागर और कटनी ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। एक समय ऐसा भी था जब जिले का वेटेज स्कोर 80 और उससे ऊपर रहा करता था जबकि अब वह 70 और 76 तक आ गया है, जिले की ग्रेडिंग भी ए होती थी लेकिन अब बी हो गई है।

Created On :   22 Feb 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story