Jabalpur News: कनेक्ट होने के पहले ही फूटने लगी सीवर लाइन 17 साल बाद भी शहर में पूरा नहीं हो पाया प्रोजेक्ट

कनेक्ट होने के पहले ही फूटने लगी सीवर लाइन 17 साल बाद भी शहर में पूरा नहीं हो पाया प्रोजेक्ट
  • विडंबना: ग्रीन सिटी के समीप सड़क पर बह रहा सीवर का गंदा पानी
  • आवागमन हो रहा प्रभावित, पूरा इलाका परेशान
  • अभी तक सीवर लाइन को लोगों के घरों से कनेक्ट नहीं किया जा सका है।

Jabalpur News: शहर के विकास के दावे पर दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यह न केवल चौंकाने वाली बात है, बल्कि जिम्मेदारों की कथनी और करनी पर सवाल भी खड़े करने वाली है। यहाँ बात हो रही है सीवर लाइन प्रोजेक्ट की...। इसे शहर का दुर्भाग्य ही कहें कि 17 साल बाद भी यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अधूरा है। सबसे हास्यास्पद बात तो ये है कि कम्प्लीट होने से पहले ही सीवर लाइन फूटने तक लगी है।

पहले राँझी में समस्या बनी अब ग्रीन सिटी के पास मुख्य रोड पर सीवर लाइन फूट गई है। इसके कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा क्षेत्र समस्या से परेशान है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी सीवर लाइन में सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शहर में 17 साल पहले सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था। अभी तक सीवर लाइन को लोगों के घरों से कनेक्ट नहीं किया जा सका है। शहर के ग्रीन सिटी, गौरीघाट, बल्देवबाग और रांझी क्षेत्र में तो सीवर लाइन कई जगह से चोक हो गई है। इसके कारण बारिश में सीवर लाइन का पानी सड़क पर बहता है। मंगलवार को ग्रीन सिटी के समीप सीवर लाइन फूटने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

अधूरे काम से हो रही हैं दिक्कतें

वर्ष 2007 में जब सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था, तब लोगों को उम्मीद थी कि इससे आने वाले वर्षों में लोगों को गंदे पानी और मच्छरों से निजात मिल जाएगी लेकिन डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सीवर लाइन प्रोजेक्ट अधूरा है। जानकारों का कहना है कि अगर इसी गति से सीवर लाइन बिछाने का काम किया गया तो आने वाले 10 वर्षों में भी इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया जा सकेगा।

डेढ़ दशक के बाद भी अधूरा है प्रोजेक्ट

जानकारों के अनुसार जबलपुर में वर्ष 2007 में सीवर लाइन प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। बीते सत्रह वर्षों में भी यह प्रोजेक्ट अधूरा है। अब तक महज 400 किलोमीटर सीवर लाइन ही बिछाई जा सकी है। 2007 में जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी तब 1100 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जानी थी। दावे किए गए थे कि पाँच साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन हकीकत दिल दुखाने वाली है।

फैक्ट फाइल सीवर प्रोजेक्ट

2007 में हुई थी शुरुआत

1100 किमी बिछाई जानी थी सीवर लाइन

400 किमी महज सीवर लाइन बिछाई

400 करोड़ रुपए हुए खर्च

32 एमएलडी का प्लांट बना कठौंदा में

29 एमएलडी का तेवर में प्लांट तैयार

34 एमएलडी का प्लांट ललपुर में तैयार

ग्रीन सिटी के पास सीवर लाइन फूटने की सूचना मिली है। यहाँ पर जल्द ही सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो सके।

कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ननि

Created On :   27 Nov 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story