Jabalpur News: रिंग रोड निर्माण, भटौली नर्मदा ब्रिज के दोनों ओर का रास्ता जल्द होगा बंद

रिंग रोड निर्माण, भटौली नर्मदा ब्रिज के दोनों ओर का रास्ता जल्द होगा बंद
  • बरेला शारदा मंदिर से मानेगाँव चूल्हा गोलाई की ओर नहीं जा सकेंगे हैवी व्हीकल
  • रिंग रोड का पहले हिस्से का वर्क अब तक 60 फीसदी पूरा हो चुका है।
  • रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए नर्मदा भटौली ब्रिज के दोनों रास्तों को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Jabalpur News: बरेला शारदा मंदिर से चूल्हा गोलाई की सीमा तक 16 किलोमीटर के दायरे में रिंग रोड के पहले हिस्से का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बीच के हिस्से में नर्मदा ब्रिज के करीब ही एक रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाना है। इसी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए नर्मदा भटौली ब्रिज के दोनों रास्तों को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आफ इण्डिया के अनुसार यह रास्ता बीच के हिस्से में 30 से 40 दिन के लिए बंद किया जाएगा। संभावना है कि इसको सोमवार के बाद कभी भी बंद किया जा सकता है, जो लाेग हैवी व्हीकल बरेला शारदा मंदिर से एकता चौक और भटौली फिर चूल्हा गोलाई से लखनादौन, सिवनी व नागपुर जाते हैं, वे मण्डला से लखनादौन होते हुए सिवनी नागपुर जा सकेंगे।

इसी तरह जो लोग चूल्हा गोलाई से आगे नर्मदा ब्रिज को क्राॅस करते हुए बरेला और मण्डला, निवास की ओर जाते हैं, वे शहर के अंदर से सीधे बरेला मण्डला की ओर रवाना हो सकते हैं। एनएचएआई के प्राेजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू के अनुसार आरओबी वर्क के लिए सावधानी के तौर पर कुछ दिनों के लिए मार्ग बंद रखा जाएगा।

60 फीसदी हुआ है पहले हिस्से का वर्क

रिंग रोड का पहले हिस्से का वर्क अब तक 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इस हिस्से में अंडर व्हीकल पास, अंडर पैसेंजर पास और नर्मदा में एक अतिरिक्त ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है। एनएचएआई के अनुसार नर्मदा में बन रहे एक्स्ट्रा डोज ब्रिज को छोड़कर रिंग रोड का पहला हिस्सा मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

गौरतलब है कि यह पहला हिस्सा 550 करोड़ की राशि से निर्मित किया जा रहा है। इसमें सड़क की चौड़ाई दोनों ओर को मिलाकर करीब 150 फीट होगी, जिसमें सर्विस रोड का निर्माण भी किया जा रहा है।

Created On :   20 Dec 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story