Jabalpur News: रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, किचन में मिली लाश

रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, किचन में मिली लाश
  • माढ़ोताल पुरानी बस्ती का मामला, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पुलिस ने शुरू की जाँच
  • बेटे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा था।
  • रिटायर्ड कर्मी की अंधी हत्या के मामले में जाँच पड़ताल की जा रही है।

Jabalpur News: माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित करमेता पुरानी बस्ती में रहने वाले बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मी का शव रविवार को उनके घर के किचन से बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा शव का पीएम कराए जाने पर मौत केे कारणों का खुलासा होने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती में रहने वाले संतोष चौबे उम्र 73 वर्ष बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुए थे और मकान में अकेले रहते थे।

शनिवार को वे अपने कमरे में गए और उसके बाद नजर नहीं आए। रविवार को उनके किराएदार ने मदर टेरेसा नगर में रहने वाले उनके बेटे संजय चौबे को फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल संजय पिता के घर पहुँचा और किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुँचा तो देखा कि मकान के पिछले हिस्से में बने किचन में उसके पिता की लाश पड़ी थी और सिर से बहा खून आसपास नजर आ रहा था।

बेटे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा था। सोमवार को पीएम रिपोर्ट आई जिसमें संतोष चौबे की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है।

बेटे से अलग रहते थे

जाँच के दौरान मृतक संतोष चौबे के पुत्र संजय ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उसके पिता पुरानी बस्ती में अकेले रहते थे। उनके मकान में किराएदार भी रहते हैं। रोजाना सुबह 11 बजे के करीब अपने पिता के लिए घर से खाना भेजता था। पुलिस द्वारा किराएदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

संदेहियोंं से पूछताछ

टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि रिटायर्ड कर्मी की अंधी हत्या के मामले में जाँच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में मृतक के पुत्र व किराएदारों के बयान दर्ज किए गए हैं। वही कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की गई है।

Created On :   17 Dec 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story