Jabalpur News: कॉलेज 20 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे एनओसी

कॉलेज 20 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे एनओसी
  • रानी दुर्गावती विवि ने सम्बद्ध सभी कॉलेजों को भेजा नोटिस
  • आरडीयू उप कुलसचिव परीक्षा की ओर से बताया गया कि जिन कॉलेजों की एनओसी जमा नहीं कराई जायेगी

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से सम्बद्ध सभी कॉलेजों को 20 अक्टूबर तक सभी शुल्क जमा कर एनओसी की प्रति नामांकन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं, वहीं नोटिस जारी कर यह अल्टीमेटम भी दे दिया है कि निर्धारित तिथि तक एनओसी जमा न करने वाले कॉलेजों के नामांकन पोर्टल भी नहीं खोले जायेंगे।

आरडीयू प्रशासन की ओर से सभी सम्बद्ध करीब 200 कॉलेजों के प्राचार्यों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि सत्र 2024-25 में यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय, अशासकीय कॉलेजों तथा शासकीय, अशासकीय स्वशासी कॉलेजों को सत्र 2024-25 के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व कॉलेज में प्रवेशित वार्षिक पद्धति तथा स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम सेमेस्टर पद्धति में प्रवेशित छात्र-छात्राओं की अकादमिक, सांस्कृतिक, छात्र संघ, ग्रंथालय, कौशल विकास, शारीरिक शिक्षण तथा परीक्षा संचालन शुल्क आदि यूनिवर्सिटी से संबंधित विभागों के समस्त शुल्क जमा करके 20 अक्टूबर 2024 तक एनओसी की एक प्रति नामांकन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कराना है।

आरडीयू उप कुलसचिव परीक्षा की ओर से बताया गया कि जिन कॉलेजों की एनओसी जमा नहीं कराई जायेगी, ऐसे कॉलेजों के नामांकन पोर्टल नहीं खोले जायेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित कॉलेज की होगी। जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात कॉलेजों को विलम्ब शुल्क भी जमा करना होगा।

Created On :   14 Oct 2024 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story