- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहन स्टैण्ड में मनमानी, ड्रॉप एंड...
Jabalpur News: वाहन स्टैण्ड में मनमानी, ड्रॉप एंड गो का सिस्टम दरकिनार, हो रही वसूली
- रेलवे स्टेशन का मामला : लोगों ने कहा- जब पर्ची ही नहीं दे रहे तो कैसे पता चलेगा ड्रॉप एंड गो का समय
- रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को इस मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए।
- दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग सिस्टम बनाया गया है
Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन पर वाहन स्टैण्ड में ड्रॉप एंड गो के सिस्टम की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। यहाँ आने वाले लोगों का कहना है कि ड्रॉप एंड गो सिस्टम में वाहन की एंट्री के साथ ही पर्ची देना चाहिए, इसी पर्ची के आधार पर पता चलेगा कि वाहन कितने समय रेलवे स्टेशन परिसर पर रहा, लेकिन स्टैण्ड संचालक व स्टैण्ड में तैनात कर्मचारियों द्वारा कोई पर्ची नहीं दी जा रही। यहाँ हर तरफ मनमानी चल रही है। वाहन स्टेशन परिसर पर प्रवेश करते ही शुल्क वसूल लिया जाता है, जो कि गलत है।
रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को इस मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए। स्टैण्ड में मनमानी वसूली को लेकर यात्रियों व उनके परिचितों से आए दिन विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। शिकायत मिलने पर समय-समय पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाती है, मगर इस मामले में रेलवे के काॅमर्शियल विभाग को भी गंभीर होने की जरूरत है।
गौरतलब है कि मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक और छह की ओर वाहन पार्किंग स्टैण्ड ठेका पर संचालित किया जा रहा है। जहाँ दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग सिस्टम बनाया गया है, वहीं ड्रॉप एंड गो के लिए अलग से लेन बनाई गई है।
वाहन प्रवेश किया नहीं कि शुल्क देना जरूरी
बुधवार को अपने परिजनों को लेने स्टेशन पहुँचे कृपाल चौक निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि वे अपनी कार से जैसे ही स्टेशन पहुँचे तो उन्होंने पहले ही परिजनों को बताया कि वह स्टेशन से दूर एल्गिन वाले मार्ग की ओर खड़े हैं। जब परिजन आ गए और कार आगे बढ़ी तो स्टैण्ड के कर्मचारी ने स्टैण्ड शुल्क माँगा, उसे बताया गया कि वे स्टैण्ड के भीतर भी नहीं गए हैं मगर वह नहीं माना, विवाद की स्थिति से बचने मजबूरन उसे शुल्क देना पड़ा। इनका कहना है कि स्टैण्ड स्थल की सीमा तय होना चाहिए जो नहीं है।
ड्रॉप एंड गो का समय लिखना जरूरी
गोरखपुर निवासी अरविंद कुमार, मयंक तिवारी ने बताया कि वह अपने दोस्त को छोड़ने स्टेशन पहुँचे, उन्होंने कार को पार्किंग में भी नहीं लगाया, बल्कि पहली लेन में उसे छोड़कर जैसे ही आगे बढ़े तो कर्मचारी ने सामने आकर कार रोक ली और स्टैण्ड शुल्क माँगने लगा, जब मना किया गया तो कहा गया कि स्टेशन में वाहन आया है तो शुल्क तो लगेगा। इस तरह से बिना किसी सिस्टम यहाँ कार्य हो रहा है और यात्री व उनके परिजनों को बेवजह शुल्क देना पड़ रहा है।
Created On :   2 Nov 2024 12:49 PM GMT