Jabalpur News: जनसुनवाई, कलेक्ट्रेट में 133 व निगम में 18 शिकायतें पहुंचीं

जनसुनवाई, कलेक्ट्रेट में 133 व निगम में 18 शिकायतें पहुंचीं
  • 1 परिवार 3 जातियां, सामान्य, ओबीसी व एसटी
  • नगर निगम से कारखानों को रहवासी क्षेत्र से बाहर करने की मांग की गई है।
  • नगर निगम की जनसुनवाई में संजय गांधी वार्ड के अंतर्गत मक्का नगर के निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई है

Jabalpur News: कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है िक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एक ही परिवार में 3 जातियों को अपनाया गया है। संजय नगर शिवशक्ति तिराहा के पास अधारताल निवासी दालचंद्र कोष्टी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि मिलौनीगंज निवासी एक परिवार के मुखिया सामान्य जाति के थे जो कि शर्मा उपनाम लिखते थे।

इसके बाद उनके परिजनों ने कोष्टा उपनाम लिखा जो कि ओबीसी में आता है और उसके बाद अगली पीढ़ी को कोष्टा हलवा जाति का प्रमाण-पत्र बनवा दिया जो कि अनुसूचित जनजाति के तहत आता है। इस प्रकार एक ही परिवार में तीन जातियों और वर्ग का मिलाप हो रहा है लेकिन इसके जरिए शासन को चपत लगाई जा रही है। मामले की जांच की जाए।

मकान गिर गया नहीं मिल रहा मुआवजा

चांदमारी झंडाचौक निवासी नत्थूलाल दहायत ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका कच्चा खपरैल वाला मकान-22 सितम्बर 2024 को गिर गया था। उसकी आर्थिक मदद की जाए। जनसुनवाई में आए लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर 133 आवेदन दिए। जिसमें 93 नए आवेदन हैं तथा 40 ऐसे आवेदन हैं जो पूर्व में भी आ चुके थे।

रहवासी क्षेत्र में कारखाने

नगर निगम की जनसुनवाई में संजय गांधी वार्ड के अंतर्गत मक्का नगर के निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके क्षेत्र में अवैध रूप से 25 से अधिक कारखाने खुल गए हैं। यहां पर आग लगने की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। नगर निगम से कारखानों को रहवासी क्षेत्र से बाहर करने की मांग की गई है। इसके साथ ही जनसुनवाई में कुल 18 शिकायतें दर्ज कराई गईं।

Created On :   19 Feb 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story