- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 40 टन अमानक पॉलीथिन जब्त, लगाया 1...
Jabalpur News: 40 टन अमानक पॉलीथिन जब्त, लगाया 1 लाख जुर्माना
- ननि और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने करमेता स्थित गोदाम में की कार्रवाई, कराया विनष्टीकरण
- अमानक पॉलीथिन को जब्त कर कठौंदा प्लांट में विनष्टीकरण कराया गया।
- कारखाने एवं गोदाम से 40 टन अमानक पॉलीथिन जब्त की गई।
Jabalpur News: पर्यावरण विदों द्वारा बार-बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद बाजारों में अब भी अमानक पॉलीथिन खपाई जा रही है। इसके खिलाफ सतत कार्रवाई भी की जा रही है। गुरुवार को नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त दल ने वार्ड क्रमांक-73 करमेता स्थित एक कारखाने व गोदाम में छापामार शैली में दबिश दी। कारखाने एवं गोदाम से 40 टन अमानक पॉलीथिन जब्त की गई।
अमानक पॉलीथिन को जब्त कर कठौंदा प्लांट में विनष्टीकरण कराया गया। इसके साथ ही कारखाना एवं गोदाम संचालक पर मौके पर ही एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई में मौजूद उपायुक्त संभव अयाची ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे करमेता स्थित नरेश बुधरानी के मेसर्स अमरदास पॉलीमर के कारखाने व गोदाम का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पाया गया कि कारखाने में बड़े पैमाने पर अमानक पॉलीथिन का भंडारण किया गया है। जाँच के बाद 40 टन अमानक पॉलीथिन जब्त की गई।
गुजरात से लाई गई पॉलीथिन
टीम के अनुसार पूछताछ में जानकारी मिली कि अमानक पॉलीथिन गुजरात से लाई गई थी। जाँच के दौरान कारखाने व गोदाम के टॉयलेट में गंदगी पाई गई, जिस पर 10 हजार का अलग से जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, रीजनल ऑफिसर आलोक जैन, प्रयोगशाला प्रभारी आरके जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज, अर्जुन यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अतुल रैकवार, सौरभ तिवारी एवं अनंत दुबे मौजूद थे।
दो प्रतिष्ठानों से 35 किलो कैरी बैग जब्त
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को गौरीघाट स्थित दो किराना दुकानों से 35 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए। इसके साथ ही एक मिठाई की दुकान से प्लास्टिक कोटेड दोने बेचे जा रहे थे। टीम ने मिठाई दुकान संचालक पर साढ़े सात हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। नगर निगम की टीम ने गौरीघाट में 32 पूजन सामग्री विक्रेताओं की जाँच की।
Created On :   6 Dec 2024 7:09 PM IST