Jabalpur News: पीएम मोदी ने छात्र प्रांशु से की बात, कहा परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट से ही सफलता

पीएम मोदी ने छात्र प्रांशु से की बात, कहा परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट से ही सफलता
  • परीक्षा पर चर्चा का स्कूलों में हुआ लाइव प्रसारण, प्रदेश में सिर्फ जबलपुर के मॉडल स्कूल के छात्र से की चर्चा
  • श्री मोदी ने जवाब दिया कि परीक्षा के दौरान समय के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
  • जिले के सभी शासकीय स्कूलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ

Jabalpur News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के समय बच्चे कैसी तैयारी करें और तनाव रहित होकर टाइम मैनेजमेंट करके कैसे सफलता हासिल करें इसका मंत्र दिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लाइव प्रसारण जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में बड़ी स्क्रीन लगाकर किया गया। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सफलता एक बार न मिले तो पुनः प्रयास करें।

कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री ने स्कूलों के बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से सीधा संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया। खास बात यह थी कि मध्यप्रदेश के सिर्फ जबलपुर के शासकीय मॉडल स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र प्रांशु साहू के सवाल का उन्होंने जवाब दिया। प्रांशु ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि परीक्षा के समय हमारी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है, लेकिन आप इतना कार्य करते हैं आपकी दिनचर्या व्यवस्थित कैसे रहती है।

इस पर श्री मोदी ने जवाब दिया कि परीक्षा के दौरान समय के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करें और टारगेट निश्चित कर उसे पूर्ण करने का प्रयास करें। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी और सफलता भी मिलेगी। मॉडल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षरा सोनी का चयन भी प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ था।

हर स्कूल में हुआ लाइव प्रसारण-

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पं. लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल स्कूल में मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में माशिमं के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन, सोनू बचवानी, रंजीत पटेल आदि थे। वहीं एमएलबी स्कूल में विधायक अजय विश्नोई, शासकीय स्कूल कन्या शाला में विधायक अशोक रोहाणी, सीएम राइज स्कूल अधारताल में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मुख्य अतिथि रहे।

इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय स्कूलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ, जिसमें हजारों बच्चों ने अपनी सहभागिता की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें उद्बोधन से मोटिवेट किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Created On :   11 Feb 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story